Haryana Politics

Haryana Politics : हरियाणा में जजपा के विधायकों की Congress में एंट्री से मच सकती है खलबली, Nishan Singh भी हाथ सकते हैं हाथ

राजनीति

Haryana Politics : हरियाणा जननायक जनता पार्टी (जजपा) के विधायकों की कांग्रेस में एंट्री की खबर से खलबली मचती नजर आ रही है। सूत्रों की मानें तो जजपा के दो विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं। इन विधायकों को लोकसभा टिकट देने को लेकर कांग्रेस में खलबली मची है। इनमें एक तरफ कुमारी सैलजा और दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ग्रुप है। बताया जा रहा है कि यह विधायक पहले से ही कांग्रे खेमे के हैं। जिस वजह से कांग्रेस अब उनकी दोबारा घर वापसी करवाकर सियासी हलचल पैदा करना चाहती है।

गौरतलब है कि हरियाणा की 6 सीटों पर कांग्रेस में टिकट का पेंच फंसा हुआ है, क्योंकि कांग्रेस की पिछली बैठक में सिरसा से कुमारी सैलजा, रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा और फरीदाबाद से महेंद्र प्रताप के नाम पर सहमति बनी थी। गुरुग्राम सीट से अभिनेता से नेता बने राज बब्बर के नाम पर विचार किया जा रहा है। वहीं हरियाणा में उत्तराखंड के एक डेरा प्रमुख को लोकसभा उम्मीदवार बनाकर कांग्रेस सबको चौंका सकती है। वहीं बताया जा रहा है कि जजपा के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह भी पार्टी छोड़ सकते हैं। उनके कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाओं से बाजार गर्म है। दिसंबर 2018 में जजपा बनने के साथ ही उन्हें प्रदेशाध्यक्ष की कमान सौंपी गई।

निशान सिंह

बता दें कि हरियाणा कांग्रेस के बड़े चेहरे लोकसभा चुनाव से किनारा कर चुके हैं, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व के दवाब में अब वह अपने समर्थकों को टिकट दिलाने की जुगत में हैं। यही वजह है कि दूसरे दलों में गए कुछ बड़े चेहरों की वह पार्टी में वापसी कराना चाह रहे हैं। अभी कुछ ऐसे विधायक हैं, जिनका बैकग्राउंड कांग्रेस से है। अब पार्टी के दिग्गज उन्हें टिकट दिलाकर वापसी कराने की जुगत कर रहे हैं। हालांकि इन चेहरों का पार्टी के नेता एक दूसरे का विरोध कर रहे हैं।

Whatsapp Channel Join