Haryana में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पार्टी में गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामले में कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा और प्रदेशाध्यक्ष उदयभान के बीच तीखी बहस देखने को मिली। यह घटना नई दिल्ली में हुई कांग्रेस की एक बैठक में सामने आई, जिसमें राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद थे।
नई दिल्ली में मंगलवार को कांग्रेस के महासचिव, प्रभारी, और प्रदेश अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान और वरिष्ठ महासचिव कुमारी सैलजा के बीच तीखी बहस हो गई। सैलजा ने अध्यक्ष उदयभान पर पक्षपात का आरोप लगाया, यह कहते हुए कि वे राज्य में होने वाली बैठकों में सिर्फ एक पक्ष (हुड्डा) के लोगों को बुलाते हैं और उन्हें तरजीह देते हैं।
बैठक में क्या हुआ?
इस आरोप के जवाब में उदयभान ने कहा कि हम सभी को बुलाते हैं, लेकिन आप (सैलजा) आती नहीं हैं। बैठक में मौजूद सूत्रों के अनुसार, इस बहस के बाद संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने हस्तक्षेप किया और कहा कि इस मुद्दे को अलग से बैठक करके सुलझाया जाएगा। इसके बाद प्रभारी दीपक बावरिया से कहा गया कि दूसरे पक्ष की शिकायतों का समाधान जल्द से जल्द किया जाए और सामंजस्य स्थापित कर रिपोर्ट दी जाए।
अलग-अलग पदयात्राएं
गौरतलब है कि जुलाई महीने में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ नाम से पदयात्रा निकाली थी, जिसमें कुमारी सैलजा शामिल नहीं हुई थीं, जबकि प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने भाग लिया था। इसके बाद 27 जुलाई से सैलजा ने अलग से पदयात्रा निकाली। अब रणदीप सुरजेवाला अपनी पदयात्रा निकाल रहे हैं। इससे कांग्रेस हरियाणा में गुटों में बंटी हुई नजर आ रही है।