Manju Hooda

पापा पुलिस और पति गैंगस्टर, कौन है Manju Hooda? हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिला टिकट

राजनीति झज्जर रोहतक विधानसभा चुनाव

भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में जीत की हैट्रिक लगाने के लिए कई नए चेहरों पर दाव खेला है। उसमें से एक Manju Hooda भी है। मंजू कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को हरियाणा चुनाव में गढ़ी-सांपला से टक्कर दे रही है।

बीजेपी ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सामने उन्हीं की बिरादरी से आने वाली महिला को टिकट दिया है। मंजू हुड्डा बीजेपी की युवा नेता है। बताया जा रहा है कि बीजेपी ने सोच समझकर उन्हें टिकट दिया है। मंजू हुड्डा के पति का नाम राजेश हुड्डा है। राजेश हिस्ट्रीशीटर और बाहुबली हैं। मंजू के पति पर दर्जनों मुकद्दमे दर्ज हैं। कांग्रेस पार्टी लॉ एंड ऑर्डर और महिला सुरक्षा के नाम पर बीजेपी को घेरने के लिए मंजू को मुद्दा बना सकती है। राजेश पर हरियाणा, राजस्थान और यूपी में भी मर्डर, रंगदारी और लूट के दर्जनभर से भी ज्यादा केस दर्ज है।

पति ने दिखाया राजीनित का रास्ता

Whatsapp Channel Join

d3a9ad2be9d9c362691db628fd07d9d041a5e

मंजू का कहना है कि उनके पति ने ही उन्हें राजनीति में आकर सेवा करने के लिए प्रेरित किया। मंजू हुड्डा ने राजेश से लव मैरिज की थी। अपने पति पर दर्ज आपराधिक मुकद्दमों को लेकर मंजू ने कहा, वो उनका भूतकाल था, लेकिन परिस्थितयों में व्यक्ति से क्या हो जाए ये कहा नहीं जा सकता। मेरे पति ने किसी के साथ बुरा नहीं किया है। अगर जनता उन्हें जानेंगी तो पता चलेगा कि उनके बारे में जो सुना है, वो उससे बिल्कुल अलग है।

कैसे मिलेगी जीत?

मंजू हुड्डा को साल 2022 में रोहतक जिला परिषद से सर्वसम्मति से चेयरमैन भी चुना गया था। चेयरमैन बनने के बाद मंजू हुड्डा बीजेपी में शामिल हुई थी। मंजू हुड्डा ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा उनके पिता समान है और वह उनसे भी जीत का आशीर्वाद मांगने जाएंगी।

गढ़ी-सांपला सीट का दंगल

हरियाणा विधानसभा चुनावों में अपना किला बचाने के लिए बेताब बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की सूची में कई प्रयोग किए तो कांग्रेस नेताओं का कहना है कि उन्होंने भी बीजेपी को पटकनी देने का मुद्दा रखने वालों की ही टिकट दिया है। दोनो राष्ट्रीय दलों ने पूर्व मुख्यमंत्री और निवर्तमान मुख्यमंत्री के सामने सोच समझकर उम्मीदवार खड़ा किया है। बीजेपी की लिस्ट में सबसे ज्यादा चर्चा मंजू हु्ड्डा की हो रही है, क्योंकि वो भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सामने सियासी मैदान में उतरी है।

अन्य खबरें