Hisar Lok Sabha Elections 2024

Hisar Lok Sabha Elections 2024 : हिसार में BJP Candidate के साथ आज मंच साझा कर सकती है पिता-पुत्र की जोड़ी

राजनीति

Hisar Lok Sabha Elections 2024 : भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के चलते आज सोमवार को कुलदीप बिश्नोई के गढ़ माने जाने वाले हिसार के आदमपुर में विजय संकल्प रैली करने जा रही है। माना जा रहा है कि पिता-पुत्र की जोड़ी आज भाजपा के लिए चुनाव प्रचार की शुरुआत कर सकती है। भाजपा की रैली में कुलदीप बिश्नोई और उनके विधायक बेटे भव्य बिश्नोई भी शामिल हो सकते हैं। इस दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि भाजपा ने हिसार लोकसभा सीट से रणजीत सिंह चौटाला को चुनावी रण में उतारा है।

बता दें कि पहले हिसार सीट से कुलदीप बिश्नोई अपनी टिकट फाइनल समझ रहे थे। जैसे ही भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की, उसमें कुलदीप बिश्नोई को टिकट नहीं दिया गया। उनकी जगह भाजपा ने चौटाला परिवार से रणजीत चौटाला को चुनावी रण में उतारा है। वहीं टिकट नहीं मिलने के बाद कुलदीप बिश्नोई रणजीत चौटाला के प्रचार से दूरी बनाए हुए थे। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि समर्थकों में मायूसी है। इसके बाद वह हिसार में रणजीत चौटाला के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन में भी नहीं गए। इस बीच मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया दिल्ली स्थित आवास पर कुलदीप बिश्नोई को मनाने पहुंचे थे।

भाजपा 4

अब यह पहला मौका होगा जब भजनलाल परिवार रणजीत चौटाला के लिए प्रचार के लिए सामने आ सकता है। भाजपा की इस रैली को लेकर सभी टकटकी लगाए बैठे हैं। बता दें कि रणजीत चौटाला आदमपुर सीट पर पहले भी पूर्व मुख्यमंत्री एवं कुलदीप बिश्नोई के पिता भजनलाल के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं। अब कुलदीप बिश्नोई को अपने पिता के प्रतिद्वंदी रहे रणजीत चौटाला के लिए आदमपुर हलके में वोट मांगने पड़ सकते हैं। जबकि कुलदीप बिश्नोई हिसार लोकसभा सीट से खुद के लिए भाजपा का टिकट मांग रहे थे।

Whatsapp Channel Join

भाजपा के इस कदम से पूर्व वित्त मंत्री में भी नाराजगी

उधर हिसार सीट से टिकट की दौड़ को लेकर पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु का नाम भी सामने आया था। कैप्टन नारनौंद सीट से पूर्व विधायक रह चुके हैं। यह क्षेत्र हिसार लोकसभा के अंतर्गत ही आता है। ऐसे में भाजपा नारनौंद के कार्यकर्ताओं की नाराजगी भी दूर करने के प्रयास में है। फिलहाल कैप्टन अभिमन्यु असम में पार्टी के प्रचार के लिए गए हुए हैं। उन्होंने भी रणजीत चौटाला के प्रचार से दूरी बनाई हुई है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब गत दिनों नारनौंद में हुए भाजपा के रणजीत चौटाला को लेकर कार्यक्रमों में कैप्टन अभिमन्यु के कार्यकर्ता भी नहीं पहुंचे।

भव्य बिश्नोई भी नाराजगी में नहीं पीछे

बता दें कि आदमपुर में गत 20 अप्रैल को भव्य बिश्नोई को रणजीत चौटाला के पक्ष में प्रचार करना था। जिसका शेड्यूल हिसार भाजपा की तरफ से जारी किया गया था, लेकिन इसके बावजूद भव्य बिश्नोई प्रचार करने के लिए नहीं पहुंचे। वहीं उनकी टीम की तरफ से कहा गया था कि प्रचार से जुड़े शेड्यूल को लेकर भव्य बिश्नोई से कोई चर्चा नहीं की गई। वहीं एक दिन पूर्व भाजपा ने पिता-पुत्र की जोड़ी को मनाने के लिए भव्य बिश्नोई को जिम्मेदारी भी दी है।

अन्य खबरें