Bhiwani : अंत्योदय परिवारों को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुचने के मकसद से पूरे प्रदेशभर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण(Social security pension distribution) समारोह का आयोजन किया गया। पानीपत में आयोजित समारोह में सूबे के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी पहुंचे। इसी कड़ी में जिला स्तरीय समारोह में प्रदेश के वित्त मंत्री(Finance Minister) जेपी दलाल बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे।
नए लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण व डॉ. बीआर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना लाभ हेतु राशि आवंटित की गई। इस अवसर पर वित्तमंत्री ने सरकारी योजनाओं का लाभ विस्तार से बताया और अलग अलग योजनाओं के जरूरतमन्दो को राशि आवंटित की। इस दौरान उन्होंने भर्ती रदद् मामले कांग्रेस पर भर्ती रोकने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने भर्ती रोको गैंग छोड़ रखा, वह किसी भी तरीके से भर्तियों को रोकना चाहती है, लेकिंन भाजपा सरकार उन्हें उनके मकसद में कामयाब नहीं होने देगी।

उन्होंने कहा कि सरकार ने भर्तियों में उन परिवार के युवाओं 5-5 अंक दिए थे जिनके परिवार में से 30 -30 वर्षों से कोई जॉब में नहीं था।उन्होंने कहा कि कमजोर तबके के व्यक्तियों की नौकरी बचाने के लिए सरकार कोर्ट में अपील करेगी।साथ ही जरूरत पड़ी तो विधानसभा में कानून पास करेंगी। वहीं उन्होंने कांग्रेस पर साधते हुए कहा कि उस समय धनाड्य और समर्थ लोग गरीब तबके के युवाओं की नौकरी छीनकर ले जाते थे, लेकिन भाजपा सरकार ऐसा नहीं होने देगी।







