Finance Minister Nirmala Sitharaman

Lok Sabha Elections 2024 : मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे….. निर्मला सीतारमण

राजनीति लोकसभा चुनाव

Lok Sabha Elections 2024 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा चुनाव ना लड़ने का फैसला लिया है। बीजेपी से मिले प्रस्ताव को सीतारमण ने अस्वीकार कर दिया है। उन्होंने बताया है कि लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए जिस तरह के धव की आवश्यकता होती है वो उनके पास नहीं है। पार्टी ने उनकी दलीलों को स्वीकार भी किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें आंध्र प्रदेश या तमिलनाडु से चुनाव लड़ने का विकल्प दिया था। लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है।

वित्त मंत्री सीतारमण ने एक कार्यक्रम में कहा, एक हफ्ते या दस दिन तक सोचने के बाद मैनें जवाब दिया नहीं। मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए उस तरह का धन नहीं है। मुझे ये भी समस्या है कि आंध्र प्रदेश या तमिलनाडु। जीतने लायक अलग-अलग मानदंडों का भी सवाल है। आप इस समुदाय से है या आप उस धर्म से है? मैनें नहीं कहा, मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसा करने में सक्षम हूं।

चुनाव नहीं लड़ेंगी वित्त मंत्री

Whatsapp Channel Join

वित्त मंत्री ने कहा, मैं बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मेरी दलीलों का स्वीकार कर लिया। इसलिए मैं चुनाव नहीं लड़ रही हूं। जब उनसे सवाल किया गया कि देश की वित्त मंत्री के पास भी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पर्याप्त धन क्यों नहीं है तो उन्होंने कहा कि भारत की संचित निधि उनकी अपनी नहीं है।

भारत के फंड में मेरे नहीं

उन्होंने कहा, मेरा वेतन, मेरी आमदनी, मेरी बचत मेरी है, ने कि भारत की संचित निधि। बीजेपी लोकसभा चुनाव में राज्यसभा के कई सदस्यों को मैदान में उतारा है। इनमें पीयूष गोयल, भूपेंद्र यादव, राजीव चंद्रशेखर, मनसुख मांडविया और ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल है। निर्मला सीतारमण कर्नाटक से राज्यसभा की सदस्य है। उन्होंने कहा कि वह विभिन्न उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगी। उन्होंने कहा, मैं कई मीडिया कार्यक्रमों में भी भाग लूंगी। मैं प्रचार अभियान में शामिल रहूंगी।

सीतारमण की नेटवर्थ कितनी?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की कुल संपत्ति 2 करोड़ 50 लाख 99 हजार 396 रुपये है। इसमें उनकी चल और अचल संपत्ति दोनों शामिल है। उनके पास 315 ग्राम सोना है। सोने के अलावा वित्‍त मंत्री के पास 2 किलो चांदी भी है। निर्मला सीतारमण के पास कोई कार नहीं है। अलबत्‍ता, उनके नाम पर एक बजाज चेतक स्कूटर है। इसकी कीमत 28,200 रुपये है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पास हैदराबाद के नजदीक करीब 16 लाख रुपये की एक गैर कृषि भूमि है। उनकी अचल संपत्ति का मूल्‍य 1,87,60,200 रुपये है। सीतारमण के नाम पर 3,50,000 का एक पर्सनल लोन है। इसके अलावा 30,44,838 का दूसरा लोन भी है। राज्‍यसभा के लिए अपने चुनावी हलफनामे में उन्‍होंने 17,200 रुपये कैश होने की बात कही थी। इसके अलावा बैंक एफडी के तौर पर 45,04,479 रुपये की जानकारी दी थी।