हरियाणा में चुनाव प्रचार बंद होने के बाद अब नेता अलग-अलग मंदिर, आश्रम, गुरुद्वारे में जाकर माथा टेक रहे हैं। इसी कड़ी में आज पूर्व सीएम मनोहर लाल(Former CM Khattar) भी करनाल(Karnal) के बजीदा रोड़ान गांव में पहुंचे।
जहां पर उन्होंने बाबा लक्कड़ नाथ की समाधि(Samadhi of Baba Lakkar Nath) पर माथा टेका। उन्होंने शिव मंदिर में भी माथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उसके बाद वो बाबा लक्कड़ नाथ के धुने पर गए, वहां पर उन्होंने माथा टेका। उसके बाद उन्होंने बाबा धर्मनाथ(Baba Dharmanath) और बाबा चरणनाथ का आशीर्वाद भी लिया। मनोहर लाल ने कहा कि कुछ ऐसे स्थान होते हैं, जो अपने आप में पवित्रता का स्थल होते हैं। बाबा लक्कड़ नाथ ने यहां तपस्या की थी, जिसके बाद आस-पास के लोग अपनी मनोकामना के लिए यहां आने लगे। वास्तव में उनकी सिद्धि इतनी थी कि उनकी मनोकामना पूरी होती रही। मुझे भी जब भ्रमण करते हुए जानकारी मिली तो मैने भी यहां आकर आशीर्वाद लिया।
वहीं वोट डालने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं प्रात:काल सुबह सबसे पहले वोट डालने के लिए जाऊंगा, करीब 7 बजे के आस-पास। मेरा बूथ नंबर 174, वोट नंबर 902 है, वोट करनाल के प्रेम नगर के सरकारी स्कूल में है। सुबह जैसे आराध्य देवता संकेत देंगे, वैसे पहुंच जाएंगे। स्वाति मालीवाल की तरफ से मारपीट के आरोप और अरविंद केजरीवाल के सवाल पर मनोहर लाल ने कहा कि जनता सब जानती है।







