Haryana Politics : हरियाणा में जननायक जनता पार्टी के सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी भूपेंद्र मलिक ने निर्वाचन कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सहित कई वरिष्ठ जजपा नेता भी मौजूद रहे। दुष्यंत चौटाला ने सोनीपत के लघु सचिवालय में पहुंचकर भूपेंद्र मलिक का नामांकन पत्र दाखिल करवाया।
इस दौरान पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के नेताओं ने अब 400 पार का नारा कहना बंद कर दिया है। अब भाजपा के नेता 400 पार के नारे को छोड़कर देश तोड़ने की बात करते हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी निशाने पर लेते हुए उन पर तंज कसा।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पुत्र मोह के चलते भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस का सत्यानाश कर दिया है, जो कांग्रेस के धुरंधर चुनाव लड़ना चाहते थे, वह टिकट मिलने का इंतजार करते रह गए। भूपेंद्र हुड्डा ने अपने बेटे को जिताने के लिए दिग्गज नेताओं को टिकट नहीं लेने दी। इस दौरान उन्होंने जजपा के प्रत्याशियों की जीत का दावा भी किया।