Haryana Politics : (सिटी तहलका से संवाददाता सुधीर जाखड़ की रिपोर्ट) हरियाणा में मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने के बाद से नाराज चल रहे पूर्व गृह मंत्री अनिल विज नए मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए गए हैं। प्रदेश में गब्बर के नाम से मशहूर पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने सोशल मीडिया पर अपना बायो बदल लिया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल ने सोशल मीडिया से मोदी का परिवार शब्द हटा लिया है।
गौरतलब है कि हरियाणा में भाजपा-जजपा का गठबंधन टूटने के बाद से ही नाराज चल रहे प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल विज आजकल सुर्खियों में हैं। अनिल विज ने सोमवार को अपने तमाम सोशल मीडिया अकाउंट से मोदी का परिवार हटा दिया है। हालांकि अनिल विज हमेशा बोलते रहे हैं कि परिस्थितियां कुछ भी हो, लेकिन वह भाजपा के अनन्य भक्त हैं। बता दें कि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास परिवार नहीं होने को लेकर टिप्पणी की थी, जिस पर सियासी पारा चढ़ गया था। तभी से भाजपा ने एक नया अभियान चलाया था। जिसमें पार्टी के सभी प्रमुख नेताओं ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने नाम के सामने मोदी का परिवार लिखा था। उसमें हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भी अपना एक्स पर नाम बदलते हुए मोदी का परिवार लिखा था।
बता दें कि आज अचानक ही प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री के सोशल मीडिया पर अचानक बदलाव देखने को मिला है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से मोदी का परिवार हटा दिया है। माना जा रहा है कि हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज अब खुद को मोदी का परिवार नहीं मानते। उन्होंने सोशल मीडिया पर बदला अपना बायो बदल लिया है। इतना ही नहीं गठबंधन टूटने के बाद नाराज चल रहे।
हरियाणा में गब्बर के नाम से मशहूर अनिल विज ने सोमवार को अपने तमाम सोशल मीडिया अकाउंट से मोदी का परिवार हटा दिया है। हालांकि अनिल विज हमेशा बोलते रहे हैं कि परिस्थितियां कुछ भी हो, लेकिन वह भाजपा के अनन्य भक्त हैं। उनके इस कदम के बाद कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। हालांकि कुछ देर बाद इसे ठीक कर दिया गया। विज ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से मोदी का परिवार हटने का कारण बताया।
उन्होंने एक्स पर पोस्ट डाल लिखा कि सब को पता है कि मैं अब एक्स हो गया हूं और सभी जगह पर मुझे एक्स लिखना चाहिए, लेकिन जब मैं एक्स पर अपनी प्रोफाइल में एक्स लिखने लगा तो नाम में लिखे जाने वाले अक्षरों को संख्या निश्चित संख्या से ज्यादा हो गई तो उस में से (मोदी का परिवार) जो कि मैं हूं ही, वह ऊपर से हटाकर नीचे लगाना पड़ा। जिससे कुछ लोगों को बोलने का अवसर भी मिल गया। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा का अनन्य भक्त हूं। इस बीच अनिल विज विधानसभा पहुंचे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की तरफ से डिनर का निमंत्रण मिला है, लेकिन अभी जाएंगे या नहीं, इस पर विचार किया जाएगा।
बता दें कि अनिज विज फिलहाल पार्टी के खिलाफ कुछ नहीं कह रहे है, लेकिन वह भाजपा की अंबाला कैंट सीट के अलावा पार्टी एक्टिविटी से दूरी बना चुके हैं। हाल ही में अनिल विज पंचकूला में हुई अंबाला लोकसभा चुनाव की मीटिंग में भी नहीं पहुंचे। इससे पहले गुरुग्राम में भी चुनाव प्रभारी सतीश पूनिया ने मीटिंग की थी, लेकिन वह वहां भी नहीं पहुंचे थे। विज ने इस पर कहा था कि वह भाजपा के अनन्य भक्त हैं। मीटिंग में न जाने पर विज ने कहा कि मीटिंग में बड़े लोग जाते हैं, मैं तो छोटा सा कार्यकर्ता हूं।