Former Haryana Minister Harsh Kumar left JJP

Haryana के पूर्व मंत्री Harsh Kumar ने छोड़ी JJP, जाने क्यों Congress candidate की Support का लिया निर्णय

राजनीति हरियाणा

Haryana में जननायक जनता पार्टी (JJP) को आज एक बड़ा झटका लगा। पलवल से पूर्व मंत्री और जेजेपी के राष्ट्रीय महासचिव हर्ष कुमार(Harsh Kumar) ने अपने समर्थकों के साथ जेजेपी(JJP) छोड़ने का ऐलान किया। साथ ही उन्होंने चुनाव में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी(Congress candidate) महेंद्र प्रताप का समर्थन(Support) करने की घोषणा की।

बताया जा रहा है कि हर्ष कुमार अभी कांग्रेस पार्टी में शामिल नहीं हो रहे। उनके साथ जेजेपी के नूंह जिला अध्यक्ष रहे और पार्टी से चुनाव लड़ चुके इकबाल जेलदार ने भी पार्टी छोड़ दी। हर्ष कुमार ने गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ मीटिंग की। इसमें उन्होंने वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा के बाद जेजेपी को छोड़ने का फैसला लिया। होडल में पत्रकारों से बातचीत में हर्ष कुमार ने कहा कि जेजेपी में दिग्विजय चौटाला और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की कार्यशैली उन्हें पसंद नहीं, उनसे हम जैसों का मन मेल नहीं खाता। उन्होंने काफी समय पहले ही जेजेपी की गतिविधियों से दूरी बना ली थी।

हर्ष कुमार ने कहा कि अब जनभावना के अनुरूप फैसला लेकर ही उन्होंने फरीदाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थन किया है। उन्होंने कहा की कांग्रेस के वरिष्ठ व ईमानदार प्रत्याशी महेंद्र प्रताप को टिकट देकर कांग्रेस ने अच्छा फैसला लिया है। हर्ष कुमार ने भाजपा प्रत्याशी के 10 लाख वोटों से चुनाव जीतने के दावे को लेकर कहा की चुनाव नतीजों के आने से उनका वहम निकल जायेगा और उनकी बुरी तरह हार होगी।

कार्यशैली देखकर बिना शर्त के दिया साथ

उन्होंने कहा कि हमने महेंद्र प्रताप की कार्यशैली को देखकर उन्हें बिना शर्त समर्थन दिया है। वहीं हर्ष कुमार के साथ जेजेपी के नूंह के जिला अध्यक्ष रहे और पार्टी से चुनाव लड़ चुके इकबाल जेलदार ने भी जेजेपी पर लोगों के काम न करने के आरोप लगाकर पार्टी को अलविदा कह दिया। इस मौके पर फरीदाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप के पुत्र विवेक प्रताप भी मौजूद रहे।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *