हरियाणा के भिवानी में कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह के सामने समर्थकों के 2 गुटों के आपस में भिड़ने पर प्रदेश के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज तंज कसते नजर आए हैं। अनिल विज ने कहा कि यह तो होने ही था, इब्तिदा-ए-इश्क है रोता है क्या, आगे-आगे देखिए होता है क्या।
पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल विज सोमवार को अंबाला में अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को भी अपनी कुंडली दिखाने की नसीहत दे डाली। उन्होंने राहुल गांधी के एक बयान, जिसमें उन्होंने 400 छोड़िए भाजपा को 150 सीटे भी नहीं मिलेंगी, पर कहा कि अगर राहुल को ज्योतिष ज्ञान आता है तो उन्हें पहले अपनी कुंडली देखनी चाहिए। कांग्रेस पार्टी ने देश पर 50 से ज्यादा साल राज किया वो गिरती क्यों जा रही है। उसके क्या कारण है? हमारी चिंता छोड़ों, हम 400 से ज्यादा सीट ले जाएंगे। ऐसे में कांग्रेस को अपने भविष्य के बारे में सोचना चाहिए।

वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के पूंछ आतंकी हमले को सट्टेबाजी वाले बयान पर कहा कि हमारे देश में कुछ लोग पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं और खुद को पाकिस्तान के प्रवक्ता समझते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री मोदी को चैलेंज किया है कि राहुल गांधी की तरह दक्षिण से चुनाव लड़कर दिखाएं, जिस पर विज ने पलटवार करते हर कहा कि अब ये थोड़ा कि राहुल गांधी के पीछे-पीछे जाए, राहुल गांधी को यहां वोट नहीं मिलती, इसलिए वो दक्षिण भाग गए। प्रधानमंत्री देश के किसी भी कोने से चुनाव लड़े वो जीत जाएंगे।