Haryana Politics

Haryana Politics : हरियाणा में पूर्व मंत्री-कांग्रेस आमने-सामने, सोशल मीडिया पर क्या बोल गए गब्बर?

राजनीति

Haryana Politics : हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज (गब्बर) और कांग्रेस आमने-सामने नजर आ रहे हैं। दोनों की तरफ के एक-दूसरे पर कटाक्ष किया गया है। बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान कि सबकी इनकम बराबर कर देंगे, पर अनिल विज ने कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले मेरी और राहुल गांधी की इनकम बराबर करवा दो, बाकी की जब कांग्रेस करेगी तो कर दे, क्योंकि मैं भी तो दिन-रात मेहनत करता हूं, इसलिए हम दोनों को बराबर दो।

अनिल विज ने चुटकी लेते हुए कहा कि अब राहुल गांधी क्या सोचते है और क्या करते हैं, लुकिंग लंदन, टॉकिंग टोक्यो वाली बात है। कांग्रेस कुछ भी बोलती है, कुछ भी करती है, लेकिन भाजपा ने देश को तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ाया है। बता दें कि हरियाणा में भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री चेहरा बदलने के बाद पूर्व गृह मंत्री अनिल विज भले ही पार्टी से नाराज हों, लेकिन विरोधियों को फटकार लगाने में वह कोई भी मौका नहीं छोड़ते। हरियाणा में भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल विज के निशाने पर कांग्रेस नेता सैम पित्रौदा के विरासती टैक्स के बयान रहा। जिस पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी।

विज ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि कांग्रेस पार्टी को इस लोकसभा चुनाव में हराने के लिए सब जी जान से जुट जाओ, क्योंकि कांग्रेस आपके बाप-दादाओं द्वारा कमाई गई संपत्ति को हड़पने का इरादा रखती है। अनिल विज ने कांग्रेस मेनिफेस्टो पर भी राहुल गांधी को घेरते हुए कहा कि वह लुकिंग लंदन, टॉकिंग टोक्यो जैसा सोचते और बात करते हैं।

Whatsapp Channel Join

चुनाव 3 2

उधर हरियाणा कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया पर अनिल विज को जवाब देते हुए कहा कि लगता है विकास के मुद्दे खत्म हो गए हैं। भाजपा के पास तभी नफरत की राजनीति कर रहे हो या झूठ का प्रचार कर रहे हो। देश में बेरोजगारी, महंगाई पर बात करके दिखाओ। हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद से आगे बढ़कर आपने क्या काम किया है, वो बताओ। कांग्रेस का कहना है कि पार्टी ने न कोई ऐसी घोषणा की है, ना कांग्रेस ऐसा कोई कानून लाने का विचार रखती है। आपके जीवन भर की राजनैतिक कमाई खट्टर साहब ने हड़पकर आपको घर बैठा दिया, उसके लिए हमारी सहानुभूति आपके साथ है। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

कांग्रेस का आरोप है कि नरेंद्र मोदी इलेक्टोरल बॉन्ड की स्कीम लेकर आए। इन्होंने कहा कि इससे भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा, लेकिन इसमें चंदा देने वालों को गुप्त रखा जाता था। फिर जब सुप्रीम कोर्ट ने इसे रद्द किया और कोर्ट के आदेश पर चंदा देने वालों की लिस्ट निकली तो चंदा दो-धंधा लो की बात सामने आ गई।

वहीं अनिल विज का कहना है कि इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी लगाई और सारे मौलिक अधिकारों को कुचल दिया। कई महीने लाखों लोगों को जेल में डालकर रखा और चुनी हुई सरकारों को धारा 356 लगाकर ऐसे तोड़ा जैसे बच्चा खिलौने तोड़ता है। विज का कहना है कि इनके (कांग्रेस) मुंह से संविधान की बातें करना अच्छा नहीं लगता। अगर संविधान की बात करनी है तो सबसे पहले जहां भी इंदिरा गांधी की तस्वीर है, उसे हटाए, तब मानेंगे कि यह संविधान को मानते हैं।

बता दें कि हरियाणा में भाजपा-जजपा का गठबंधन टूटने और नायब सैनी सरकार के गठन के दौरान सामने आई पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल विज की अनदेखी के कारण वह अभी भी शांत नहीं हुए हैं। अनिल विज ने महावीर जैन स्कूल में संबोधित करते हुए कहा था कि मैं आज आपको कुछ दे नहीं सकता, क्योंकि मेरे पास जो देने वाली ताकत थी वह मेरे से ले ली गई है। विज ने कहा कि मैं पहले जब भी स्कूल आया, कुछ न कुछ देकर अवश्य गया हूं। मगर आज भी मैं कुछ देकर ही जाऊंगा। उन्होंने कहा कि आज मैं स्कूल को अपनी शुभकामनाएं देता हूं और आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपकी हर लड़ाई में आपके साथ खड़ा हूं।