Former minister Anil Vij reached Delhi, called former CM a lion, know who

Delhi पहुंचे पूर्व मंत्री Anil Vij, बोलें Former CM शेर, जानियें Congress में किसे कहा गीदड़

राजनीति लोकसभा चुनाव

हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज(Anil Vij) ने दिल्ली(Delhi) पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री(Former CM) मनोहर लाल को शेर की संज्ञा दी है। कांग्रेस(Congress) पार्टी द्वारा करनाल में पूर्व सीएम मनोहर लाल के समक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा को चुनाव मैदान में उतारने पर विज ने हंसते हुए तंज कसा। कहा कि ये तो कांग्रेस ने शेर के आगे गीदड़ डाल दिया। बेचारा कमजोर आदमी है, पहले ही दिन उसका पता चला है कि वो पीओ हो रखा है’’।

कांग्रेस नेता चौ. बीरेंद्र सिंह के भाजपा में वापसी पर कहा कि ‘‘मैं तो इस स्थिति में नहीं हूं, लेकिन पार्टी के जो कर्ता-धर्ता हैं, वहीं जानते हैं कि बीरेंद्र सिंह छोड़कर क्यों गए थे और उनको आना चाहिए या नहीं ? पूर्व मंत्री विज शनिवार को नई दिल्ली के हरियाणा भवन में पत्रकारों द्वारा कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की टिकट कटने के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

श्रुति चौधरी की टिकट कटने के संबंध में पूछे गए सवाल पर विज ने कहा कि ‘‘कांग्रेस की हाईकमान ने कई चीजों को यकीनी तौर पर देखा होगा। कई बार हक में कहने वाले कम हो जाते हैं और विरोध में कहने वाले ज्यादा हो जाते हैं। बृजेंद्र सिंह को लोकसभा सीट न मिलने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान के बयान कि आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें एडजस्ट किया जाएगा, के बारे में पूछे जाने पर विज ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘‘ऐसा है, कि टुकड़ा डालकर ही रखते हैं, क्या करेंगे, क्या नहीं करेंगे। आज क्या कर दिया और कल क्या करेंगे अर्थात कोई न कोई लालच देकर ही रखेंगे और ऐसे ही पार्टियां चलाते हैं।

Whatsapp Channel Join

क्या जनता भी मनोहर को नकार देगी

दिव्यांशु बुद्धिराजा ने मनोहर लाल को रिजेक्टेड मुख्यमंत्री करार देते हुए कहा है कि उनकी पार्टी ने मनोहर लाल को ही नकार दिया है, इसलिए जनता भी मनोहर लाल को नकार देगी, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि ‘‘विपक्षी पार्टियां इस प्रकार की बातें करा ही करती हैं, लेकिन मनोहर लाल के पास भी अपने पक्ष में कहने के लिए बहुत कुछ हैं और वो कहेंगें तथा हमें पूरा विश्वास है कि जनता मनोहर लाल को विजयी बनाएगी।

बीरेंद्र सिंह का था भाजपा में पूरा सम्मान

विज ने कहा कि ‘कांग्रेस के नेताओं द्वारा जगह-जगह पर मोर्चा लगाने की बात सुन रहे है और सुना है किरण चौधरी भी मीटिंग कर रही है’। विज ने कहा कि बीरेंद्र सिंह का भाजपा में पूरा सम्मान था, लेकिन वो अपने निजी कारणों से टिकट के लिए ही शायद कांग्रेस में गए थे। उनको भी टिकट नहीं मिली है और वह भी कहीं पर मीटिंग कर रहे हैं। विज ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘‘ये इनकी जंग जो अंदर होती रही वह अब चुनाव तक बाहर होती रहेगी’’। विज ने कहा कि हरियाणा में 10 की 10 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी विजय दर्ज करेगी क्योंकि इन चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर नहीं, सुनामी चल रही है।