Haryana Politics : हरियाणा के पूर्व केंद्रीय मंत्री केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह को टिकट नहीं मिलने पर उनका दर्द फूटकर सामने आया है। बीरेंद्र सिंह ने कहा कि मुझे कांग्रेस में रहकर पार्टी को मजबूती देने का भी काम आता है। उन्होंने कहा कि जो पार्टी को मजबूती नहीं दे सकते, उनको भी वह सही दिशा में लाने का काम कर रहे हैं। बीरेंद्र सिंह ने कहा कि मजबूती अपने लिए नहीं, बल्कि पार्टी के लिए होनी चाहिए।
यह बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान कहीं। इस दौरान बीरेंद्र सिंह ने दावा किया कि कांग्रेस के हिसार लोकसभा उम्मीदवार जयप्रकाश (जेपी) को पार्टी में शामिल करवाने वाले भी वहीं हैं। उन्होंने वर्ष 1999 में जेपी को टिकट दिलाने का काम किया था, लेकिन जब उन्हें टिकट नहीं मिला तो जेपी ने मुझे ही चुनाव लड़ने की बात कहीं है। बीरेंद्र सिंह ने कहा कि उस दौरान मुझे उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया था। मैं चुनाव नहीं लड़ सकता था। उन्होंने कहा कि टिकट के हकदार (जेपी) आज कुछ भी बोल सकते हैं, लेकिन उनको कांग्रेस में लाने वाला सिर्फ मैं ही था, हुड्डा नहीं। बीरेंद्र सिंह ने कहा कि आज टिकट लेने वाले यह भी कह सकते हैं, उनको कांग्रेस में लाने वाले हुड्डा हैं।
बीरेंद्र सिंह ने बातों ही बातों में साफ कहा कि अब भी पार्टी मुझे जो जिम्मेदारी देगी, उसे निष्ठा के साथ निभाया जाएगा। साथ ही बीरेंद्र सिंह ने साफ किया वह किसी के पास चलकर नहीं जाएंगे। जिसे मदद की जरूरत होगी, उन्हें हमारे पास आना होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान ने सबकी बात सुनने के बाद ही टिकटों का बंटवारा किया है। शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश हाईकमान, विपक्ष नेता, कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी सबकी बात को सुना है, तभी प्रत्याशियों का चयन किया गया है।

बता दें कि कांग्रेस ने गुरुग्राम छोड़कर हरियाणा की 8 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। करनाल सीट पर नया चेहरा उतारकर चौंकाने का काम किया है। इसके अलावा हिसार से भाजपा छोड़ कांग्रेस में आए सांसद बृजेंद्र सिंह को टिकट नहीं देकर उनके अरमानों पर पानी फेरने का काम किया है। कांग्रेस ने हिसार सीट पर टिकट की बाट जोह रहे बृजेंद्र सिंह की जगह जयप्रकाश (जेपी) को अपना प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि इससे पहले बृजेंद्र सिंह की हिसार और सोनीपत सीट से टिकट मिलने की चर्चा थी। उनकी जगह अब हिसार से पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश और सोनीपत से सतपाल ब्रह्मचारी को टिकट दी गई है।
वहीं भिवानी-महेंद्रगढ़ से कांग्रेस ने विधायक किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को भी दरकिनार किया है। यहां से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी राव दान सिंह को चुनावी रण में उतारा है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग की शुरुआत हो चुकी है। हालांकि विभिन्न दल अब भी कई राज्यों में अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं। इसी क्रम में वीरवार रात कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा की 8 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस द्वारा जारी की गई प्रत्याशियों की लिस्ट में कुमारी शैलजा और दीपेंद्र हुड्डा का भी नाम शामिल है।





