Ganaur विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र कौशिक ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा कि भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों और योजनाओं के दम पर पार्टी प्रदेश में जीत की हैट्रिक लगाएगी। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने केवल अपने करीबियों का भला किया है और परिवारवाद व क्षेत्रवाद को बढ़ावा दिया है। इसलिए जनता भाजपा के साथ है।
जनसभाओं में जोरदार स्वागत
वीरवार को देवेंद्र कौशिक ने गढ़ी झंझारा, जफरपुर, भोरारसूलपुर, नयाबास, खुबड़ू, दतौली और बेगा सहित दो दर्जन से अधिक गांवों में जनसभाएं कीं। ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया और भारी मतों से जीत का समर्थन देने का वादा किया।
योजनाओं का जिक्र
देवेंद्र कौशिक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उज्ज्वला योजना के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए हैं और आगे 75 लाख परिवारों को इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश तेज़ी से विकास कर रहा है और भाजपा के संकल्प पत्र में हरियाणा के विकास का पूरा रोडमैप है।
भाजपा की अपील
देवेंद्र कौशिक ने जनता से अपील की कि 5 अक्तूबर को कमल के निशान वाला बटन दबाकर भाजपा को विजयी बनाएं ताकि प्रदेश में विकास की गति को और तेज किया जा सके।