कार्यालय पर समर्थकों से मिले Devendra Kadian, हुई चुनावी चर्चा, पूरी तरह दिखे आश्वस्त
GANAUR से निर्दलीय प्रत्याशी Devendra Kadian ने लगभग एक माह के चुनावी भाग-दौड़ के बाद रविवार को अपने परिवार के साथ समय बिताया।
रविवार को उनके आवास व कार्यालय पर समर्थकों की भीड़ लगी रही। इस दौरान उनकी सबसे मतदान पर चर्चा हुई। Devendra Kadian पूरी तरह से आश्वस्त दिखे और GANNOUR की जनता का आभार जताया।
निर्दलीय प्रत्याशी Devendra Kadian ने कहा कि विधानसभा चुनाव में क्षेत्र की 36 बिरादरी ने उनके साथ मिलकर जो सहयोग दिया है उसे भुलाया नहीं जा सकता। मंगलवार को चुनाव का परिणाम आएगा। ये परिणाम आपका अपना परिणाम है, क्योंकि आम लोगों ने इसके लिए बहुत मेहनत की है।
Kadian ने कहा कि BJP के लिए खून-पसीना बहाया था, लेकिन उसे मजदूरी तक नहीं दी। मुझे मरने के लिए छोड़ दिया था। मुझे 36 बिरादरी के लोगों ने अपना टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा और जी तोड़ मेहनत कर चुनाव लड़ा। कल जब रिजल्ट आएगा तो कोई नेता नहीं बल्कि GANAUR की जनता विधायक बनेगी।
8 अक्टूबर को चुनाव का परिणाम आने पर वो शहर व गांव-गांव जाकर लोगों को आभार व्यक्त करेंगे। उन्होंने कहा कि जैसे सब लोगों ने मिलकर चुनाव लड़ा है, वैसे ही सब मिलकर क्षेत्र में काम करेंगे। Devendra Kadian ने कहा कि मैं विधायक बनने के लिए नहीं आया, बल्कि जनता की सेवा करने के लिए राजनीति में आया हूं और सेवा करुंगा।
इस अवसर पर शेखपुरा सरपंच कर्मबीर, पूर्व सरपंच रामचंद्र, बिजेंद्र गुलिया, राजेंद्र गोस्वामी, गुरमेल, नरेंद्र, मंजीत, जसबीर, प्रमोद ढाका, सोहन, कृष्ण सरपंच, सीता गुलिया, यशपाल बाबा, आदि मौजूद रहे।