हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक समीकरण तेजी से बदल रहे हैं। फरीदाबाद जिले के पृथला विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (ASP) ने निर्दलीय उम्मीदवार दीपक डागर को अपना समर्थन देने की घोषणा की।
जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला और एएसपी अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने जींद में दीपक डागर से मुलाकात की और उन्हें गठबंधन का समर्थन दिया। दोनों नेताओं ने दीपक डागर को जेजेपी-एएसपी का पटका पहनाया और लोगों से चुनाव चिन्ह ‘बैट’ पर वोट देने की अपील की।
भाजपा और कांग्रेस पर निशाना
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि जेजेपी-एएसपी गठबंधन स्वर्गीय चौधरी देवीलाल और कांशीराम की सोच पर आधारित है, जिससे भाजपा और कांग्रेस घबराई हुई हैं। उन्होंने कांग्रेस पर निम्न स्तर की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस गठबंधन उम्मीदवार को लालच और डर दिखाकर अपनी पार्टी में शामिल करना चाहती थी। आजाद ने कहा कि जनता इस चुनाव में कांग्रेस को वोट के जरिए करारा जवाब देगी।
दीपक डागर के समर्थन में अपील
दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर आजाद ने पृथला के निवासियों से अपील की कि वे ‘बैट’ के निशान पर वोट देकर दीपक डागर को विजयी बनाएं।







