Priyanka Gandhi in Haryana

Haryana elections: Priyanka Gandhi ने प्रदीप नरवाल  और कामरेड ओम प्रकाश को जिताने की अपील की

राजनीति भिवानी विधानसभा चुनाव हरियाणा
Comrade Omprakash
Comrade Omprakash

कांग्रेस महासचिव  Priyanka Gandhi ने बवानी खेड़ा में आयोजित  विजय संकल्प रैली में बवानीखेड़ा से प्रत्याशी प्रदीप नरवाल व इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कामरेड ओमप्रकाश को जिताने की अपील की।

pradeep narwal

जनसभा को संबोधित करते हुए : Priyanka Gandhi ने कहा कि भाजपा ने उद्योगपतियों के पक्ष में कानून बनाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सच्चाई को नहीं समझ रहे और अहंकारवश अपने आस-पास चमचों से घिरे हुए है।

 Priyanka  ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में फैमिली आईडी व प्रापर्टी आईडी को लेकर लोगों के साथ मजाक किया गया तथा कागजों में उलझाए रखने का कार्य 10 साल के दौरान किया गया।

Whatsapp Channel Join

उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में 10 सालों के दौरान 30 से अधिक पेपर लीक हुए तथा हरियाणा प्रदेश में बेरोजगारी के चलते ड्रग व चिट्टे की समस्या पैदा हुई। इस ड्रग माफिया को संरक्षण भाजपा सरकार ने ही दिया। उन्होंने बवानीखेड़ा हल्के को उपमंडल का दर्जा देने और यहां की सुंदर ब्रांच नहर में पानी पहुंचाने का भी वायदा किया।

अन्य खबरें