
कांग्रेस महासचिव Priyanka Gandhi ने बवानी खेड़ा में आयोजित विजय संकल्प रैली में बवानीखेड़ा से प्रत्याशी प्रदीप नरवाल व इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कामरेड ओमप्रकाश को जिताने की अपील की।

जनसभा को संबोधित करते हुए : Priyanka Gandhi ने कहा कि भाजपा ने उद्योगपतियों के पक्ष में कानून बनाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सच्चाई को नहीं समझ रहे और अहंकारवश अपने आस-पास चमचों से घिरे हुए है।
Priyanka ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में फैमिली आईडी व प्रापर्टी आईडी को लेकर लोगों के साथ मजाक किया गया तथा कागजों में उलझाए रखने का कार्य 10 साल के दौरान किया गया।
उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में 10 सालों के दौरान 30 से अधिक पेपर लीक हुए तथा हरियाणा प्रदेश में बेरोजगारी के चलते ड्रग व चिट्टे की समस्या पैदा हुई। इस ड्रग माफिया को संरक्षण भाजपा सरकार ने ही दिया। उन्होंने बवानीखेड़ा हल्के को उपमंडल का दर्जा देने और यहां की सुंदर ब्रांच नहर में पानी पहुंचाने का भी वायदा किया।