हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस के फरीदाबाद के NIT से उम्मीदवार नीरज शर्मा और असंध से शमशेर सिंह गोगी के वायरल बयान ने पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। भाजपा नेता और कार्यवाहक सीएम नायब सैनी ने इसे लेकर कांग्रेस पार्टी को घेरा को कांग्रेस नेता सफाई देने में जुट गए हैं।
वायरल वीडियो में शमशेर सिंह गोगी कह रहे हैं कि ‘सरकार बनेगी तो पहले अपने घर भरेंगे’। दूसरी वीडियो में नीरज शर्मा कह रहे हैं कि ’50 वोट पर एक नौकरी मिलेगी’।
वीडियो में नीरज शर्मा ने अपने कुछ समर्थकों से कहा कि अरे तुम्हारे मतलब की तो बात निकल गई, तुम लेट आए हो, असली सौदा तो नौकरी का है। भैया सबकी आज्ञा ले ली, भाई ने खुला चैलेंज कर दिया है। हुड्डा साहब को 2 लाख नौकरी देनी है, मुझे जिता कर भेज दो 2 हजार का कोटा मिलेगा और 50 वोट पर एक नौकरी मिलेगी’।
वहीं दूसरे वायरल वीडियो में असंध से कांग्रेस उम्मीदवार शमशेर गोगी का एक पब्लिक मीटिंग के दौरान कह रहे है कि सरकार में सबका हिस्सा होगा, तो सरकार में अपने रिश्तेदारों को भी खुश करेंगे। जो बाहर से आ रहे हैं, भाईचारे में उन्हें भी सेट करेंगे। अपना घर भी भरेंगे। तो इसलिए सरकार में बनने के लिए इलेक्शन जीतना जरूरी है।
दोनों ही उम्मीदवारों के वीडियो पर कार्यवाहक सीएम नायब सैनी ने लिखा- ‘हुड्डा की नीयत और कांग्रेस के असली चाल चरित्र का प्रचार करते हुए… कांग्रेस मैनिफेस्टो का पहला वादा नौकरी फिर पर्ची खर्ची पर बाटेंगे’।
वहीं शमशेर की गोगी का वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- ‘ कांग्रेस मैनिफेस्टो का दूसरा वादा पहले अपना घर भरो बाद में कुछ बच जाए तो जनता के लिए करो…’
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने कहा – ‘कांग्रेस हमेशा सिफारिश और पैसे के लेनदेन पर नौकरी देती आई है। उनके विधायकों ने अभी से जनता के बीच यह काम शुरू कर दिया है, उनके पूर्व विधायक कहते हैं कि जो मुझे 50 वोट देगा। उन्हें मैं नौकरी दूंगा गलती से उनकी हरियाणा में सरकार आई तो यह कल को कहेंगे कि पैसे दीजिए फिर नौकरी मिलेगी’।
प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी दोनों नेताओं के वीडियो एक्स पर शेयर किए हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘पहले जमीनें बेची सौदेगारों को, अब खुश करेंगे रिश्तेदारों को, फिर पेट भरेंगे ये सब अपना, नौकरियां देंगे सिर्फ़ यारों को’।
इसके बाद कांग्रेस के बड़े नेता तुरंत डेमैज कंट्रोल में लग गए। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नीरज शर्मा के बयान पर सफाई देते हुए कहा- ये उनका निजी बयान है। कांग्रेस से इसका कोई लेना देना नहीं है।
बाद में खुद नीरज शर्मा ने एक वीडियो जारी कर अपनी सफाई दी- भाजपा के आईटी सेल ने हमारे बयानों को गलत तरीके से पेश किया, इनके राज में तो कोई भर्ती नहीं हुई और ये हमारी भर्तियों पर सवाल उठा रहे हैं। कांग्रेस के राज में ये नहीं होगा की गुजरात से लाकर लोगों को बिठा दिया जाएगा। कांग्रेस के राज में तो हरियाणा के लोगों को ही नौकरी मिलेगी।