Parul Nagpal

हरियाणा: JJP-ASP उम्मीदवार पारुल नागपाल पर हमला, बाइक सवार हमलावरों ने बेसबॉल बैट और तलवार से किया हमला

राजनीति अंबाला विधानसभा चुनाव हरियाणा

हरियाणा के अंबाला सिटी से जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (ASP) की उम्मीदवार पारुल नागपाल पर बीती रात हमला किया गया। पारुल ने बताया कि दो बाइकों पर सवार चार युवक, जिनके पास बेसबॉल बैट और तलवारें थीं, ने उनकी गाड़ी पर हमला किया। हमलावरों ने उनकी चलती गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। अपनी जान बचाने के लिए पारुल नागपाल ने गाड़ी तेजी से दौड़ाई और सीधे थाने पहुंचीं, जहां उन्होंने घटना की शिकायत दर्ज कराई।

पारुल ने बताया कि जब वह चुनाव प्रचार के बाद इस्माइलपुर से लौट रही थीं, तो गांव के बाहर सुनसान रास्ते पर उन्होंने दो बाइक खड़ी देखीं। बाइकों पर सवार चार युवकों ने, जो काली शर्ट पहने हुए और चेहरे ढंके हुए थे, गाड़ी देखते ही उनका पीछा करना शुरू कर दिया। युवकों के पास बेसबॉल बैट और तलवारें थीं।

थोड़ी दूर जाकर उन्होंने बेसबॉल बैट से पारुल की गाड़ी पर हमला किया, जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया। इसके बाद तलवार से गाड़ी के अंदर हमला करने की कोशिश की गई। पारुल ने तुरंत गाड़ी की स्पीड बढ़ाई और नग्गल थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस जांच जारी

नग्गल थाने के SHO कर्मवीर ने बताया कि पारुल नागपाल की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है। घटना स्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है, और कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है। हालांकि, अब तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है।

अन्य खबरें