Haryana congress

Haryana Newsः कांग्रेस ने नियुक्त किए 13 स्टेट media coordinator

राजनीति हरियाणा

Haryana कांग्रेस ने मतदान से पांच दिन पहले राज्य में अपने 13 स्टेट media coordinator के नामों की घोषणा की है।


कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता तथा पंजाब के प्रभारी आलोक शर्मा द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान की मंजूरी के बाद राज्य में 13 स्टेट media coordinator नियुक्त किए गए हैं।

इनमें पटौदी से सुखबीर तंवर, पंचकूला से दिनेश अग्रवाल, सोनीपत से संजय कुमार, गुरुग्राम से कुलराज कटारिया, सिरसा से राजकुमार शर्मा, फरीदाबाद से गिरीश भारद्वाज, फतेहाबाद से तरसेम शर्मा देवगन, सोनीपत से पवन दहिया, फरीदाबाद से बाल किशन वशिष्ठ, महेंद्रगढ़, नारनौल से प्रदीप यादव, गुरुग्राम से नवीन शर्मा, यमुनानगर से सतपाल कौशिक, पानीपत से संजय छोकर को media coordinator की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Whatsapp Channel Join

CONGRESS LIST

अन्य खबरें