Haryana कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने उत्तर प्रदेश के मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी(Hema Malini) पर टिप्पणी की जिनकी आलोचना हो रही है। हरियाणा के महिला आयोग ने मामले को ध्यान में रखते हुए संज्ञान लिया है। आयोग ने रणदीप सुरजेवाला को समन(Notice) जारी करते हुए उनसे जवाब मांगा है। साथ ही आयोग ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान सिंह को भी पत्र लिखकर पूछा है कि पार्टी ने मामले में क्या कार्रवाई की है।
बता दें कि महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लेते हुए कहा कि रणदीप सुरजेवाला ने हेमा मालिनी के लिए अभद्र भाषा और टिप्पणी की है, जो एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला और अशोभनीय है। महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया(Chairperson Renu Bhatia) ने इस मामले पर अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि सुरजेवाला का बयान उनकी मानसिकता को दर्शाता है। आयोग ने नोटिस जारी करके उनसे जवाब मांगने का निर्णय लिया है। भाटिया ने कहा कि सुरजेवाला महिलाओं को कभी आगे नहीं बढ़ने देंगे। उन्हें अफसोस है कि कांग्रेस पार्टी ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है।
वहीं परिवहन मंत्री असीम गोयल ने भी इस मुद्दे पर अपने विचार व्यक्त किए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान कांग्रेस और कांग्रेस की मानसिकता को दिखाते हैं। उन्होंने इसे कांग्रेस की संस्कृति और संस्कार के रूप में उजागर किया। गोयल ने कहा कि आप समझ सकते हैं कि कांग्रेस के शासन में क्या होगा। वे ने भी कांग्रेस के नेताओं की कार्यशैली पर आलोचना की और प्रियंका गांधी को यह सलाह दी कि या तो इसे सही करें या फिर उन्हें घर बैठाकर लोगों के बीच अच्छे मैसेज पहुंचाएं।