Hisar में इनेलो(INLD) के कार्यकर्ता सम्मेलन में इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा(Bhupendra Hooda) पर कई आरोप लगाए। अभय चौटाला ने कहा कि किरण चौधरी पर राज्यसभा में वोट बदलने का आरोप लगाया गया था, लेकिन खुद किरण चौधरी ने इसका जवाब दिया था। उन्होंने पूर्व सीएम हुड्डा को भाजपा(BJP) का एजेंट बताया।
बता दें कि अभय चौटाला ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में जब सुभाष चंद्रा उम्मीदवार थे, तब हमारे पास 21 विधायक थे और कांग्रेस के पास 17 विधायक थे। कुलदीप और उनकी पत्नी के 2 वोट भी कांग्रेस के पास थे। इस तरह हमारे पास कुल 38 वोट थे। लेकिन निर्दलीय विधायक जयप्रकाश जेपी, जो कांग्रेस के करीब था, ने इस चुनाव में 15 वोटों की स्याही बदल दी। किरण चौधरी चुप रहीं क्योंकि वो कांग्रेस में थीं। हुड्डा ने भी इस चुनाव में अपना वोट खाली छोड़ दिया था।
अभय चौटाला ने हुड्डा पर आरोप लगाते हुए कहा कि हुड्डा उन पर भाजपा के साथ मिलकर काम करने का आरोप लगाते हैं। अगर हुड्डा कभी मेरे सामने आ गया, तो मैं उसकी ऐसी हालत कर दूंगा कि वो उठ भी नहीं पाएगा। विधानसभा चुनाव नजदीक है और इस बार मैं हुड्डा का पर्दाफाश करूंगा। अभय चौटाला ने कहा कि प्रदेश में लोग बदलाव चाहते थे, लेकिन हुड्डा ने जनभावना के विपरीत उम्मीदवार उतारने पर कांग्रेस हाईकमान को मजबूर किया। करनाल में मनोहर लाल के सामने एक ऐसा उम्मीदवार उतारा जो कार्यकर्ताओं को जानता भी नहीं था और अपने ऑफिस भी नहीं खोल पाया।
कमजोर उम्मीदवार उतारा
अभय चौटाला ने कहा कि मैंने करनाल में वीरेंद्र मराठा को इंडिया गठबंधन के रूप में उतारने की कोशिश की, लेकिन हुड्डा ने मनोहर लाल के साथ मिलकर एक कमजोर उम्मीदवार उतारा। रोहतक में दीपेंद्र हुड्डा को जिताने के लिए भिवानी में राव दान सिंह को टिकट दिया गया, जो अहीरवाल क्षेत्र में हार गया। इसका फायदा दीपेंद्र को कोसली में मिला। अगर किरण चौधरी को भिवानी से और गुरुग्राम से कैप्टन अजय को टिकट मिलता, तो इंडिया गठबंधन की और सीटें आ सकती थीं।







