हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज हिसार पहुंचे जहां उन्होंने प्रेस वार्ता में BJP पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नहीं, बल्कि बीजेपी अंदर से बंटी हुई है। अगर किसी को इस पर शक है, तो अनिल विज से पूछ लेना चाहिए।
हुड्डा ने भीतरी घात वाले बयान पर भी रामनिवास राड़ा को घेरा। उन्होंने कहा, “राड़ा कितने बड़े कांग्रेसी हैं, यह सभी को पता चल चुका है। उन्होंने खुद निर्दलीय पर्चा भरा हुआ है।”
प्रदेश में कांग्रेस जल्द ही संगठन तैयार करने की दिशा में कदम उठाने वाली है। वहीं, निकाय चुनाव में बीजेपी द्वारा विकास के नाम पर वोट मांगने को लेकर हुड्डा ने कहा कि जनता जवाब देने के लिए तैयार बैठी है। उन्होंने दावा किया कि हिसार में बीते 10 सालों में बीजेपी ने कोई विकास कार्य नहीं किया। हुड्डा ने साफ कर दिया कि निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले रामनिवास राड़ा को कांग्रेस पार्टी से बाहर निकाला जाएगा।
जब हुड्डा से उनकी बीजेपी से बढ़ती नजदीकियों पर सवाल किया गया, तो उन्होंने इसे सिरे से खारिज कर दिया। हुड्डा ने कहा, “यह सब उड़ती हुई अफवाहें हैं और मनगढ़ंत कहानियां हैं। इन बातों का कोई औचित्य नहीं है।”