Devendra Kadian

मैं आपके परिवार का हिस्सा हूं और हर संघर्ष में साथ खड़ा रहूंगाः Devendra Kadian

राजनीति विधानसभा चुनाव हरियाणा

गन्नौर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी Devendra Kadian ने मंगलवार को कई जनसभाओं में लोगों को संबोधित किया। कादियान ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ सत्ता हासिल करने का नहीं है, बल्कि जनता की समस्याओं को हल करने का अवसर है। उन्होंने कहा, “मैं आपके परिवार का हिस्सा हूं और हर संघर्ष में आपके साथ खड़ा रहूंगा। पिछले साढ़े 8 साल में जनहित में किए गए कार्यों से जनता संतुष्ट है।”

WhatsApp Image 2024 09 24 at 5.44.10 PM

कादियान ने भाजपा द्वारा टिकट काटे जाने के बाद भी चुनावी मैदान में डटे रहने की बात कही और जनता को आश्वासन दिया कि वह चंडीगढ़ तक पहुंचेंगे और गन्नौर से मंत्री पद हासिल करेंगे। कादियान ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी सरकारी नौकरी के लिए “जादुई पर्ची” की बात कर रहे हैं, लेकिन जनता उस पर्ची को देखना चाहती है।

WhatsApp Image 2024 09 24 at 5.44.13 PM

इस दौरान कादियान का कई गांवों में जोरदार स्वागत हुआ, और उनके सरल स्वभाव और जनसेवा के प्रति समर्पण से प्रेरित होकर सैकड़ों परिवारों ने उनका समर्थन किया। उन्होंने दावा किया कि गन्नौर विधानसभा का परिणाम ऐतिहासिक होगा और विकास के मामले में गन्नौर को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा।

Whatsapp Channel Join

इस अवसर पर मनोज शर्मा, प्रवीण शर्मा, भाना वाल्मीकि, प्रवीण सरपंच खुबड़ू, हरेन्द्र सरपंच आहुलाना, कमल सरपंच गढ़ी झंझार, और अन्य कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

अन्य खबरें