Haryana Politics

Haryana Politics : अनिल विज बोलें मुझे नहीं पता मनोहर लाल का आधार, आंखें कहीं होती हैं और निशाना कहां, पूर्व गृह मंत्री ने किए खुलासे, कहा मेरी तो मूवमेंट ही हो जाएगी बंद

राजनीति

Haryana Politics : हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज चंडीगढ़ विधानसभा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हरियाणा में लोकसभा चुनाव के दौरान 10 नहीं, बल्कि 11 सीटें आएंगी। इन सभी सीटों पर भाजपा बड़े अंतर के साथ अपनी जीत दर्ज करवाएगी। अनिल विज ने कहा कि इन 11 सीटों में हरियाणा की 10 और 1 चंडीगढ़ की लोकसभा सीट शामिल रहेगी। मंगलवार को अनिल विज विधानसभा स्पीकर से मिलने के लिए चंडीगढ़ पहुंचे। उन्होंने कहा कि वह विधानसभा कमेटी का मेंबर बनने के लिए ही चंडीगढ़ आए हैं।

इस दौरान पत्रकारों से अनिल से मुख्यमंत्री के बयान पर भी सवाल किया। हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर ने बयान दिया था कि अनिल विज जल्द ही नाराज हो जाते हैं और जल्द ही मान जाते हैं। वहीं इस पर अनिल विज ने कहा कि मुझे नहीं पता मनोहर लाल किस आधार पर, उनकी आंखें कहां होती हैं और निशाना कहां होता है। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे यह पूर्ण जानकारी नहीं थी कि प्रदेश में मुख्यमंत्री बदल रहा है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि विधानसभा कमेटी का मेंबर बनने के बाद उनका चंडीगढ़ आना-जाना लगा रहेगा। साथ ही सभी सुविधाएं मिल सकेंगी, नहीं तो मेरी मूवमेंट ही बंद हो जाएगी।

अनिल 1

वहीं उन्होंने पंचकूला में मंगलवार को होने जा रहे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के सवाल पर कहा कि उन्हें कैबिनेट विस्तार के बारे में कोई जानकारी नहीं है। न ही उन्हें शपथ ग्रहण समारोह का न्योता मिला है। वहीं जिला करनाल के घरौंडा में आयोजित कार्यक्रम में पहुंच रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सवाल पर अनिल विज ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Whatsapp Channel Join

अनिल 3

सभी लोकसभा सीटों पर लड़ रहे नरेंद्र मोदी, बंतो भाजपा की सतर्क कार्यकर्ता

हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि लोकसभा की सभी सीटों पर नरेंद्र मोदी लड़ रहे हैं, इसलिए हमने अपना कैंपेनिंग शुरू कर दिया है। चेहरा चाहे कोई भी हो, लेकिन लड़ मोदी ही रहे हैं। वही अंबाला लोकसभा सीट को लेकर विपक्ष ने परिवारवाद का आरोप लगाया है। जिस पर विज ने कहा कि बंतो कटारिया सिर्फ रतनलाल कटारिया की पत्नी ही नहीं, बल्कि पार्टी की अहम सदस्य और एक सतर्क कार्यकर्ता भी हैं।

वहीं आज पंचकूला में होने जा रहे मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अनिल विज ने कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। घरौंडा में भाजपा रैली के सवाल पर पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। रैली में शामिल होने या नहीं होने के सवाल पर विज ने कहा कि फिलहाल वह चंडीगढ़ जा रहे हैं।

अनिल 2

मुख्यमंत्री आते तो चाय जरूर पिलाते, चुटकी लेते हुए कहा मैं पार्टी में वरिष्ठ

उन्होंने फिर दोहराते हुए कहा कि वह भाजपा के अनन्य भक्त हैं और पार्टी के लिए हमेशा काम करते रहेंगे, करते रहेंगे। नए सीएम नायब सैनी और उनकी मुलाकात के सवाल पर अनिल विज ने कहा कि मेरी मुख्यमंत्री से इस बारे में कोई बात नहीं है। अगर वह मिलने के लिए आते तो हम उन्हें चाय जरूर पिलाते। फिर भी अगर मुख्यमंत्री ऐसा सोचते हैं तो हम उनका धन्यवाद मानते हैं। वहीं विज ने चुटकी लेते हुए कहा कि पार्टी में वह वरिष्ठ तो हैं ही, उनकी तरफ सीनियर कोई नहीं है।

अनिल 1 1

शक्ति और राक्षसों में हमेशा होती आई लड़ाई

इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान पर अनिल विज ने पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि शक्ति कम करने की जरूरत है। इस पर विज ने कहा कि शक्ति और राक्षसों की लड़ाई हमेशा होती आई है। उसमें हमेशा राक्षस ही हारे हैं और अब भी राक्षस ही हारेंगे। अनिल विज ने कहा कि 4 जून को यह सभी धराशाही होकर पड़े होंगे।