bhandaru dattatrey

Haryana में हुड्डा खिलाड़ियों के कंधे पर बंदूक रख कर रहे राजनीति, पढ़िए

राजनीति रोहतक

Haryana के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय आज Rohtak स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करने पहुंचे। जहां राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने विनेश फोगाट सहित मेडल जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा की खेल नीति पूरे देश में सबसे अच्छी है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा खेल के बिना अधूरी है और खेल से शिक्षा में विश्वास बढ़ता है। हरियाणा राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा सरकार खेलों को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है। साथ ही उन्होंने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में कार्यक्रम के तहत एक लाख पेड़ लगाए जाने के लिए सराहना की।

हुड्डा पर जमकर बरसे जेपी दलाल

वहीं इस कार्यक्रम में हरियाणा के वित्त मंत्री जेपी दलाल ने भी शिरकत की और उन्होंने विनेश फोगाट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा और कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पास बताने के लिए कुछ भी नहीं है, इसलिए वह कई किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर राजनीति करते हैं ओर अब खिलाड़ियों के कंधे पर बंदूक रखकर राजनीति कर रहे हैं।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने शासनकाल में गीता और बबीता का सम्मान नहीं किया और वह नौकरी के लिए दर-दर भटकती रही। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री नायब सैनी का धन्यवाद करते हैं, क्योंकि उन्होंने विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल जीतने वाली सभी सुविधाएं देने का ऐलान किया है और वह सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हैं।

अन्य खबरें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *