Haryana Politics : हरियाणा के जिला जींद की जुलाना विधानसभा सीट से जननायक जनता पार्टी (जजपा) विधायक अमरजीत ढांडा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह एक व्यक्ति से पैर दबवाते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं, विधायक अमरजीत ढांडा व्यक्ति के साथ गाली-गलौज करते हुए कह रहे हैं कि पांव दबाकर पाप मत चढ़ाओ।
बताया गया है कि उक्त व्यक्ति जजपा कार्यकर्ता मदनलाल है। इस दौरान जजपा विधायक के साथ कई कार्यकर्ता भी दिखाई दे रहे हैं। हालांकि वायरल वीडियो कब की है और किसने बनाई, इसका अभी कुछ खुलासा नहीं हो पाया है। न ही इस मामले में कोई शिकायत दर्ज कराई गई है। सिटी तहलका इस वीडियो के बारे में कोई पुष्टि नहीं करता। गौरतलब है कि जजपा विधायक अमरजीत ढांडा की जो वीडियो वायरल हुई है, वह करीब 1.33 मिनट की है। वीडियो में अमरजीत ढांडा सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं। उनके साथ अन्य कार्यकर्ता वहीं बैठकर हुक्का पी रहे हैं।

इसी बीच मदनलाल नाम का कार्यकर्ता अमरजीत ढांडा के पांव दबाने लगता है। अमरजीत ढांडा मदनलाल को पैर दबाने से रोकते हैं। वह कहते हैं कि मेरे पांव दबाकर मुझ पर पाप मत चढ़ाओ, मैंने कभी अपनी पत्नी से भी पांव को हाथ नहीं लगवाया। ढांडा कहते हैं कि ऐसे मेरी बेइज्जती मत कर। मैं ऐसी बातों से ही डरता हूं। इसके बाद विधायक मदनलाल को गाली देते हुए कहते हैं कि तू मेरे से 10 साल बड़ा है, इसलिए ऐसे मत कर। मदनलाल कहता है कि हम तो भाई-भाई हैं, चाहे कुछ भी करें।





