भिवानी से राज्यसभा सांसद Kiran Chaudhary ने कल चुनाव के दौरान हुई हिंसा में घायल लोगों से चौधरी बंसीलाल सामान्य अस्पताल में मुलाकात की। उन्होंने घायलों का हालचाल जाना और इस हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब चुनाव के दौरान इस तरह की हिंसा हुई है, जो कि बेहद निंदनीय है।
वोटिंग के बाद किरण चौधरी ने आज विजय नगर स्थित अपने निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने वोटिंग के बाद के हालात पर विस्तार से चर्चा की। एग्जिट पोल पर टिप्पणी करते हुए किरण चौधरी ने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों में भी एग्जिट पोल गलत साबित हुए थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी ऐसा ही होगा और इस बार राज्य में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी।