हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की बहू और पूर्व विधायक Kiran Chaudhary ने राज्यसभा सीट के उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सैनी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, और सह-प्रभारी बिप्लब देब भी मौजूद थे।
नामांकन के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि किरण चौधरी को जीत के लिए कई विधायकों का समर्थन मिला है, जिनमें जजपा के बागी विधायक जोगीराम सिहाग, अनूप धानक, रामनिवास सुरजाखेड़ा और रामकुमार गौतम शामिल हैं। इसके अलावा निर्दलीय विधायक नयनपाल रावत और हलोपा के गोपाल कांडा भी किरण चौधरी के समर्थन में हैं।
किरण चौधरी का बयान
किरण चौधरी ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा, “भाजपा प्रदेश हित के लिए काम करती है और मैं राज्यसभा में हरियाणा के मुद्दे उठाऊंगी। हमारे परिवार का भाजपा के साथ बहुत पुराना रिश्ता रहा है। चौधरी बंसीलाल जी ने भाजपा के साथ मिलकर सरकार चलाई थी उस समय पूरा हरियाणा समृिध हुआ था।
मैनें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मनोहरलाल खट्टर जी से प्रभावित होकर भाजपा ज्वाइन की थी और ये देखते हुए ज्वाइन की थी कि आने वाला समय भाजपा का है। जो पार्टी देश हित के लिए काम करती है उसके साथ जुड़ना मेरा सौभाग्य होगा। मैं राज्यसभा में हरियाणा के मुद्दे उठाऊंगी।”
सीएम का समर्थन
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि किरण चौधरी का लंबा राजनीतिक अनुभव है और वे दिल्ली में विधानसभा की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। उनका राज्यसभा में आना हरियाणा के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने में मदद करेगा और पार्टी की ताकत बढ़ाएगा।
किरण चौधरी को 20 साल बाद राज्यसभा जाने का मौका मिला है। पहले वे तत्कालीन मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की राजनीति में फंसकर राज्यसभा से चूक गई थीं।