Haryana Politics : हरियाणा के भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई लोकसभा चुनाव में हिसार सीट से टिकट नहीं मिलने के बाद अब अपने मन और लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। हिसार लोकसभा क्षेत्र में एक जनसभा के दौरान कुलदीप बिश्नोई ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा परिवार यानि क्षेत्र की जनता मायूस थी तो मैं भी मायूस था। उन्होंने कहा कि अब मेरी मायूसी खत्म हो चुकी है। अगर आपने मुझे बेटा बना रखा है तो आपकी मायूसी भी खत्म होना जरूरी है।
कुलदीप बिश्नोई ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपका और हमारा रिश्ता बहुत पुराना है। अभी हमें बहुत आगे और लंबा चलना है। उन्होंने कहा कि साथियों बहुत लोग आपको बहकाने आएंगे कि कुलदीप बिश्नोई कमजोर पड़ गया, लेकिन आपको कमजोर नहीं पड़ना है। उन्होंने कहा कि आपको चाहे वह आदमपुर हलका है या हिसार लोकसभा क्षेत्र है या फिर राजस्थान है, आपको सिर्फ भारतीय जनता पार्टी को ही वोट देना है। हमें प्रदेश ही नहीं, देश में भी भाजपा की सरकार बनानी है। यही मेरी आप सबसे हाथ जोड़कर प्रार्थना है।
उन्होंने कहा कि मेरा मानना है आपने जो ताकत भजनलाल को दी, वहीं ताकत मेरे साथ है। भाजपा ने हम पर विश्वास जताया है, हमें उस विश्वास को खत्म नहीं होने देना है। उन्होंने कहा कि आपने मेरा हमेशा साथ दिया है, मेरा समय अच्छा-बुरा कुछ भी रहा, उसे आपने अपना ही माना है। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि हिसार क्षेत्र व आदमपुर हलका हमारा परिवार एक ही है। हमें इसे और मजबूती देनी है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने 10 साल हरियाणा में राज किया, लेकिन उसके बदले हमें क्या दिया।
कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि कांग्रेस राज में सिर्फ घोटाले ही घोटाले सामने आए हैं, उस दौरान जयप्रकाश (जेपी) भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ रहे। तब हिसार क्षेत्र से विकास ही गायब हो गया। उन्होंने कहा कि चना जितना थोथा होता है, उतना ही ज्यादा बजता है। वहीं भाजपा ने अपने 10 साल में प्रदेश में खूब विकास कार्य करवाए हैं। भव्य ने आदमपुर हलके में काफी विकास कार्य करवाए हैं। अभी सरकार के 4 महीने बाकी है। जितने काम रूके हैं, उन्हें भी पूरा करवाया जाएगा। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आपको बेटा, भाई फिर एक बार दोहराता है कि हमें भजनलाल के सपनों को पूरा करना है।