Add a subheading 12

LIVE: OP Chautala की रस्म पगड़ी, श्रद्धांजलि सभा में टिकैत सहित पहुंचे कई दिग्गज…

राजनीति सिरसा हरियाणा

LIVE: हरियाणा के पांच बार मुख्यमंत्री रहे OP Chautala की रसम पगड़ी और श्रद्धांजलि सभा आज सिरसा के चौटाला गांव में आयोजित हो रही है। कार्यक्रम चौधरी साहिबराम स्टेडियम में हो रहा है, जहां वाटरप्रूफ पंडाल लगाया गया है।

Screenshot 3373

सभा में 10,000 लोगों के शामिल होने की संभावना है, जिनके लिए पांच तरह की रोटियां और अन्य व्यंजन तैयार किए गए हैं। तेरहवीं की रस्मों में घर की बड़ी बहू नैना चौटाला ने गाय पूजन की परंपरा निभाई। कार्यक्रम की भव्यता और चौटाला परिवार की राजनीतिक विरासत को देखते हुए यह सभा चर्चा का केंद्र बनी हुई है।

Screenshot 3364

VIP अतिथियों की लंबी सूची

श्रद्धांजलि सभा में कई बड़े राजनेताओं की उपस्थिति तय मानी जा रही है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी, हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी आने की संभावना है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।

Whatsapp Channel Join

Screenshot 3362

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

सिरसा प्रशासन ने इलाके में धारा 163 लागू कर दी है। चौटाला गांव के 5 किलोमीटर के दायरे में ड्रोन और ग्लाइडर उड़ाने पर सख्त पाबंदी लगाई गई है। वीआईपी और आम जनता के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था की गई है। श्रद्धांजलि सभा केवल एक रस्म नहीं, बल्कि राजनीतिक गतिविधियों का भी केंद्र बन गई है। चौटाला परिवार के इस आयोजन में देशभर के नेता और बड़ी हस्तियां शामिल हो रही हैं, जो हरियाणा की राजनीति में इसके प्रभाव को दर्शाता है।

अन्य खबरें