Election Commission

Vidhaanasabha Chunaav से पहले हरियाणा में बड़ा फेरबदल, चुनाव आयोग ने अधिकारियों के तबादले का जारी किया आदेश

राजनीति विधानसभा चुनाव हरियाणा

Vidhaanasabha Chunaav से पहले हरियाणा में कई बड़े फेरबदल किए गए हैं। कई नियुक्तियां की गई तो कई तबादले किए गए। अब विधानसभा चुनाव होने में लगभग 2 महीने हैं और इसी कड़ी में केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तीन साल से एक ही स्थान पर जमे अधिकारियों व कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से बदलने के निर्देश जारी किए गए हैं। निर्वाचन आयोग के इस निर्देश पर आज हरियाणा के मुख्य सचिव ने इस संबंध में सभी विभाग निदेशकों और अतिरिक्त मुख्य सचिवों से रिपोर्ट भी मांग ली है।

बता दें कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने मुख्य सचिव से कहा है कि 20 अगस्त तक सभी तबादले कर रिपोर्ट आयोग को भेजी जाए। बता दें कि हरियाणा में इसी साल अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। तीन नवंबर तक नई सरकार का गठन प्रस्तावित है। आयोग के अनुसार हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल तीन नवंबर तक है। प्रदेश में इससे पहले-पहले चुनाव प्रक्रिया संपन्न होनी है, जिसके चलते चुनाव कार्य से जुड़े अफसरों को उनके गृह जिले में तैनात नहीं किया जाएगा।

Whatsapp Channel Join

WhatsApp Image 2024 08 01 at 7.12.28 PM

बात करें कि तबादले किनके होने हैं तो बता दें कि पिछले चार सालों के दौरान जो कोई अधिकारी 31 अक्टूबर तक तीन साल का कार्यकाल एक स्थान पर पूरा कर रहा है उसे भी बदला जाएगा। पुलिस विभाग में एसआई व उससे ऊपरी रैंक के अधिकारियों पर भी यह नियम लागू होगा। आयोग ने साफ किया है कि अगर किसी अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ कोई मामला अदालत में लंबित है तो उसे भी चुनावी डयूटी का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा।

इस तरह के अधिकारियों की तैनाती के संबंध में अंतिम निर्णय निर्वाचन आयोग द्वारा लिया जाएगा। हालांकि जानकारी के अनुसार बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले भी उन अधिकारियों के तबादले किए गए थे जिनके कार्यकाल को उस समय 3 साल पूरे हो गए थे। इसमें अगर हम उद्हारण के तौर पर देखें तो DPRO के तबादले भी इसमें शामिल हैं।

अन्य खबरें