Manish Grover

Gohana पहुंचे मनीष ग्रोवर ने टिकटों को लेकर दिया गया ब्यान, बोले – दुष्यंत चौटाला अपनी पार्टी की चिंता करें हमारी पार्टी की नहीं

राजनीति सोनीपत

Gohana पहुंचे बीजेपी के पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने टिकटों को लेकर बीजेपी में बाहरी कैंडिडेट उतारने को लेकर कहा कि 90 सीटों पर चुनाव कौन लड़ेगा, हमारे पास बहुत उम्मीदवार है। जेजेपी के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के ब्यान पर मनीष ग्रोवर ने कहा कि वे अपनी पार्टी की चिंता करे, हमारी पार्टी की नहीं। टिकटों की घोषणा जल्द हो जाएगी कोई देरी नहीं हो रही है।

वहीं दादरी गौ रक्षा दल के लोगों द्वारा मॉब लिंचिंग में एक शख्स की हुई मौत के मामले में मनीष ग्रोवर ने कहा कि यह काफी दुखद घटना है। कोई भी आरोपी हो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग काम और विकास करते है उनसे गलती हो जाती है। आप डांट लेना धमका लेना मगर उन लोगों से मत पिटवाना जिन्होंने हरियाणा को जलाया है, उनसे मत हरवाना जिन्होंने हरियाणा को जलवाया है। जैसे केंद्र में मोदी की सरकार है वैसे ही हरियाणा में भी डबल इंजन की सरकार चाहिए, इसलिए तीसरी बार भी बीजेपी की सरकार बनानी है।

बीजेपी कर रही विकास पर जोर

जो पैसा विकास के लिए चाहिए मैं ला कर दूंगा क्योंकि सीएम रहते मेरे ऊपर मनोहर लाल का हाथ रहा है। मैं रोहतक और गोहाना के विकास के लिए पैसा लाया था, आज फिर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। गोहाना में बीजेपी के नेताओं के द्वारा देर रात उनका नागरिक अभिनंदन किया गया है।

मनीष ग्रोवर ने मीडिया में बीजेपी सरकार के गोहाना में विकास के सवालों पर कोई भी जवाब नहीं दिया। मनीष ग्रोवर ने कहा हमारी सरकार में विधायक नहीं होते हुए भी विकास करवाया गया, मगर मैं अभी सही जानकारी नहीं दे पाऊंगा। विधायक जगबीर मलिक और भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने क्षेत्र के कामों को लेकर एक पत्र जारी करें।

रोहतक से कई बार दी गई टिकट

वहीं ग्रोवर के खुद चुनाव नहीं लड़ने वाले ब्यान को लेकर भी कहा कि मैं 1987 से सक्रिय राजनीति में रहा हूं, पार्टी ने मुझे रोहतक से कई बार टिकट दिया है। 2014 में मैं विधायक बना और मंत्री भी। मेरी यह पार्टी हाईकमान को कहती थी कि कोई यह न समझे की कोई कुर्सी पर बैठ जाता है, तो जाने का मन नहीं करता और अपने बाद अपने पुत्र को टिकट दिलवाता है। मैंने पार्टी को कहा था मैं चुनाव नहीं लडूंगा, मैं संगठन का काम करूंगा। वही बीबी बत्रा ने दस साल की सरकार में किए गए कामों की जानकारी दी।

अन्य खबरें