Manohar Lal Khattar

Manohar Lal Khattar आज करनाल में करेंगे ई-दिशा की बैठक की अध्यक्षता, कई महत्वपूर्ण निर्देश होंगे जारी

राजनीति करनाल

केंद्रीय मंत्री Manohar Lal Khattar आज करनाल दौरे पर है। वहां पर वह लघु सचिवालय के सभागार में ई-दिशा की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और विकास परियोजनाओं की समीक्षा की जाएगी। मंत्री जनसेवा को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश भी जारी करेंगे।

बैठक के बाद नगर निगम क्षेत्र में लगभग 3 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं का अनावरण होगा। इनमें मुगल कैनाल पर भगवान परशुराम की प्रतिमा शामिल है, जो 27 लाख रुपए की लागत से बनाई गई है। इसके अलावा, कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में 35 लाख रुपए की लागत से बनी 11 फुट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण किया जाएगा।

डॉ. मंगलसेन सभागार परिसर में 32 लाख रुपए की लागत से निर्मित डॉ. मंगलसेन की प्रतिमा का भी अनावरण होगा। केंद्रीय मंत्री बाल भवन परिसर में 2 करोड़ रुपए की लागत से बने दो-मंजिला बहु उद्देशीय हॉल का उद्घाटन करेंगे। इस हॉल में फैशन डिजाइनिंग सेंटर, मॉडल डे केयर सेंटर, ब्यूटी केयर सेंटर और ऑनलाइन क्लास रूम जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

Whatsapp Channel Join

इसके अलावा बच्चों के कार्यक्रमों के लिए दो बड़े हॉल भी उपलब्ध कराए गए हैं, जो आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। डीसी उत्तम कुमार ने बताया कि इन परियोजनाओं से करनाल की विकास यात्रा को और गति मिलने की उम्मीद है। इन योजनाओं और परियोजनाओं से क्षेत्र की सामाजिक और शैक्षणिक प्रगति में बड़ा योगदान मिलने की आशा है।

अन्य खबरें..