Manmohan Bhadana

विधायक Manmohan Bhadana ने हथवाला में समस्याओं का लिया संज्ञान, विकास कार्यों का किया वादा

राजनीति जींद

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) विधायक Manmohan Bhadana ने वीरवार को हलके में जारी धन्यवादी दौरों के तहत गांव हथवाला का दौरा किया। इस अवसर पर गांववासियों ने अपनी सामूहिक समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। भडाना ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गांव की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए।

भडाना ने कहा कि चुनाव में गांववासियों का भरपूर सहयोग मिला है और आज वह उनके इसी समर्थन का धन्यवाद करने के लिए यहां हैं। उन्होंने कहा कि वह पूर्व में अधूरे पड़े विकास कार्यों को पूरा करेंगे और नए विकास की दिशा में काम करेंगे। भडाना ने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग का कर्ज चुकाने के लिए गांवों और हलके में विकास कार्य करवाएंगे, युवाओं को रोजगार देंगे और गांव में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगे।

समस्याओं का निवारण किया जाए

हथवाला गांव के निवासियों ने विधायक भडाना को समस्याओं का एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें स्कूल की कमी, पक्की सड़क, बिजली के खंभे सही करने सहित अन्य समस्याएं शामिल थीं। भडाना ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन समस्याओं का निवारण किया जाए।

विधायक मनमोहन भडाना ने कहा कि चुनावों के समय उन्होंने जनता से वादा किया था कि वे विधायक बनने के बाद क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे सभी समस्याओं का हल करेंगे और वे हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत रहेंगे। इस अवसर पर नन्द लाल अरोड़ा उर्फ नन्दा, पीए सारिक, अनिल त्यागी, रामदिया त्यागी, बीजेपी नेता कुलदीप जांगड़ा, नीरज हथवाला, आशु मच्छरौली, दीपक रुहल और अन्य लोग मौजूद थे।

अन्य खबरें