किरण चौधरी और श्रुति चौधरी के बीजेपी में शामिल होने पर अब कांग्रेस(Congress) के बड़े नेता मां-बेटी पर हमलावर हो गए हैं। अंबाला से लोकसभा सांसद वरुण मुलाना(MP Varun Mullana) ने किरण और श्रुति चौधरी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस छोड़ने पर दूसरी पार्टी में बड़े नेता दिखाई नहीं देते।
कांग्रेस की दिग्गज नेताओं में शुमार रही किरण और श्रुति चौधरी ने भाजपा(BJP) का दामन थाम लिया है। उन्होंने कांग्रेस छोड़ने से पहले भूपेंद्र हुड्डा समेत कई नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए। हालांकि पार्टी में रहते हुए तो कांग्रेस के नेता उन पर सीधा कटाक्ष नहीं कर रहे थे। जैसे ही उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कहा है, कांग्रेस नेता उन पर तीखा जुबानी हमला बोल रहे हैं। अंबाला से लोकसभा सांसद वरुण मुलाना ने किरण चौधरी को लेकर तीखा तंज कसा है। उन्होंने बिना नाम लेते हुए कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता पार्टी में तो दिखाई देते हैं, लेकिन जैसे ही वह पार्टी छोड़ते हैं और बीजेपी में शामिल होते हैं, तो उन्हें महत्व नहीं मिलता और न ही दिखाई देते।

उन्हें कहा कि जो साथी कांग्रेस छोड़कर गए हैं। इतिहास एक बार उठा कर देख लीजिए, वह कभी दिखाई नहीं देते। अंबाला सांसद ने मुख्यमंत्री नायब सैनी के उसे बयान पर पलटवार किया है। जिसमें नायब सैनी ने कहा था कि कांग्रेस भूपेंद्र हुड्डा की ही पार्टी रह गई है, बाकी कांग्रेस के बड़े नेताओं की वह बलि दे देते हैं। इस पर सांसद वरुण मौलाना ने कहा कि जो खुद का बूथ हार गए हैं, उन्हें सवाल उठाने का हक नहीं है। वरुण मुलाना ने बताया कि 23 जून को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान जगाधरी में आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मंथन करेंगे।








