हरियाणा में जब से BJP के साथ JJP का संयुक्त सरकारी गठबंधन टूटा है, तब से पार्टी के भीतर उलझनें बढ़ी हैं। JJP को छोड़कर जाने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह सहित कई नेता और कार्यकर्ता पार्टी को छोड़ रहे हैं और दूसरे दलों में शामिल हो रहे हैं। जिसको देखते हुए नैना चौटाला(Naina Chautala) भी अपनी चुप्पी तोड़ती हुई नजर आई। जिसमें उन्होंने जाने वालो को नसीहत देते हुए कहा कि आया राम गया राम(Ram) हैं।
बता दें कि पार्टी छोड़ने वालों को पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की मां नैना चौटाला ने सलाह दी है। उन्होंने कहा कि बुरे समय में ही अपनों की पहचान होती है, जो लोग पार्टी में रहना चाहते हैं वह रहें और जो जाना चाहते हैं, वह जा सकते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। पार्टी छोड़ने वाले को आया राम गया राम कहा जा रहा है। नैना चौटाला ने कहा कि यह पार्टी का कठिन समय है और जो इस समय पार्टी के साथ हैं, वही सही मायने में पार्टी का सच्चा कार्यकर्ता है। हिसार लोकसभा से JJP प्रत्याशी और बड़डा से विधायक नैना चौटाला ने पार्टी छोड़ने वालों को आया राम गया राम कहा है। वहीं राधिक गोदारा के इस्तीफे पर हैरानी जताई गई है।

नैना चौटाला ने JJP की महिला प्रदेश उपाध्यक्ष राधिका गोदारा के जजपा छोड़कर भाजपा में शामिल होने पर अचंभितता जताई। उन्होंने कहा कि वह रिश्ते में राधिका की बुआ लगती हैं, इसलिए मुझे पता है कि वह किस लालच में गई हैं। मैं उसके लिए कुछ बोलना नहीं चाहती। जितना समय राधिका ने मुझे दिया है, मैं उसके लिए आभारी हूं।

परिवार में बच्चों को भी नहीं सकते बांध
जिस लिए वह पार्टी छोड़कर दूसरी जगह जाने वाले लोग कहीं पूरी नहीं होगी। नैना चौटाला ने कहा कि आजकल परिवार में भी बच्चों को बांधकर नहीं रख सकते। पार्टी भी एक परिवार की तरह है, और इसमें किसी को दबाव या गाली गलौच से किसी वर्कर को पार्टी में रखने का हक नहीं है। नैना चौटाला ने जो वर्कर अभी हमारे साथ हैं, उन्हें ही सच्चे मायने में पार्टी का सच्चा वर्कर माना जाता है। बाकी लोग तो बस आया राम-गया राम हैं। 2019 में आए थे और 2024 में जा रहे हैं। ऐसे लोग कभी पार्टी के हितैषी नहीं हो सकते।

सांसद चुनते समय उसके काम को देखो, परिवार को देखो
नैना चौटाला ने मीडिया को बातचीत करते हुए कहा कि वह हिसार में लगातार प्रचार कर रही हैं, ताकि लोगों को पता चले कौन कौन सांसद है। लोगों को सांसद चुनते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि उसका पिछला काम कैसा रहा है, उसके परिवार का काम कैसा रहा है। नैना चौटाला ने कहा कि अगर मैं सांसद बनी, तो मेरे बेटे का पिछला काम देखो। मेरे बेटे ने पिछले पांच सालों में हिसार में काफी काम किया है। उन्होंने अपने बेटे दुष्यंत के काम का उल्लेख किया कहा- संसद में ट्रैक्टर लेकर पहुंचा। उन्होंने किसानों का टोल टैक्स माफ करवाया और पानी पहुंचाया। हर गांव में पानी के टैंकर देने की परंपरा को वह चलाते रहे। उन्होंने कहा कि मैंने भी दुष्यंत को देखकर ही अपने क्षेत्र में पानी के टैंकर बटवाएं थे।







