हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (JJP) की पूर्व विधायक नैना चौटाला ने आदमपुर में JJP उम्मीदवार कृष्ण गंगवा के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान पूर्व मंत्री अनूप धानक पर तीखा हमला किया।
‘अनूप धानक से बेहतर दोमुंहा सांप’
नैना चौटाला ने कहा, “अनूप को हमने प्यार और मान-सम्मान दिया था, लेकिन अनूप से तो दोमुंहा सांप ही बेहतर है। कम से कम सांप के इरादे साफ होते हैं। भगवान ने उसे काले नाग जैसी शक्ल दी थी और वो सच में काला नाग निकल गया। जैसे झोटा बिकता है, अनूप भी बिक गया।”
अनूप धानक का BJP में शामिल होना
अनूप धानक 2019 में JJP के टिकट पर विधायक बने थे और गठबंधन सरकार में राज्यमंत्री बनाए गए थे। 2024 विधानसभा चुनावों के ऐलान के बाद उन्होंने JJP छोड़कर BJP में शामिल हो गए। BJP ने उन्हें उकलाना से उम्मीदवार बनाया है।
कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ किसानों की पंचायत
बरवाला से कांग्रेस उम्मीदवार रामनिवास घोड़ेला को टिकट देने के खिलाफ किसानों ने 20 सितंबर को पंचायत बुलाई है। किसान नेता जोगेंद्र मय्यड़ ने बताया कि कांग्रेस ने चेंज ऑफ लैंड यूज कांड के आरोपी को टिकट दिया है। पंचायत की तैयारी के लिए 31 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है, जो गांव-गांव जाकर लोगों को मीटिंग के लिए निमंत्रण देगी।
नैना चौटाला का अनूप धानक को जवाब
नैना चौटाला ने कहा, “हमने SC और बैकवर्ड क्लास को मान-सम्मान देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हमने अनूप धानक को भी स्टेट मिनिस्टर बनाया था, लेकिन किसी के माथे पर नहीं लिखा होता कि वह धोखा देगा। अब जब वह उकलाना में चुनाव लड़ रहा है, तो आपको उसके खिलाफ वोट मांगने का काम करना चाहिए, ताकि उसे पता चले कि देवीलाल परिवार की पीठ में छुरा घोंपने का क्या परिणाम होता है।”