Haryana Politics : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज मंगलवार को रोहतक और जींद शहर में रोड शो करेंगे। जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश देखने को मिल रहा है। रोड शो को लेकर भाजपा ने पूरी तैयारी कर ली है। बता दें कि भाजपा आज हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ में अपनी ताकत दिखाने जा रही है। इस दौरान जेपी नड्डा भाजपा प्रत्याशी डॉ. अरविंद शर्मा के लिए भूपेंद्र हुड्डा के गढ़ में वोटरों को रिझाने का काम करेंगे। इसके बाद वह जींद में होने वाले रोड शो के लिए रवाना होंगे।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी और सह मीडिया प्रभारी शमशेर खरक के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को सुबह 10 बजे रोहतक में पावर हाउस से रोड शो शुरू करेंगे। इसके बाद वह मॉडल टाउन, कोआपरेटिव बैंक, अशोका चौक, सुभाष चौक, सोनीपत स्टैंड चौक होते हुए डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक पर पहुंचेंगे। यहीं पर रोड शो का समापन होगा। दो किलोमीटर के रोड शो में 100 से ज्यादा जगह पुष्प वर्षा होगी। वहीं जींद में उनका रोड शो दोपहर 12 बजे से पुराना बस स्टैंड, झांझ गेट से शुरू होगा। इसके बाद यह रोड शो शहर के बाजार, रानी तालाब से होता हुआ गोहाना रोड तक आएगा। इसके लिए पार्टी ने ड्यूटी तय कर दी है।

बता दें कि जेपी नड्डा रोहतक में भाजपा प्रत्याशी डॉ. अरविंद शर्मा और जींद में सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मोहनलाल बड़ौली के लिए वोट की अपील करेंगे। इसके अलावा रास्ते में कई जगह दुकानदार व पार्टी समर्थक राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करेंगे। बताया जा रहा है कि आयोजक भिवानी स्टैंड तक रोड शो करना चाहते थे, लेकिन योजना सिरे नहीं चढ़ सकी।