भारतीय जनता पार्टी हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ समिति के लिए नियुक्तियां की हैं। एडवोकेट विजयपाल को सफीदों, जींद से प्रदेश संयोजक के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, मदन मोहन छाबड़ा, जो सेक्टर-8 कुरुक्षेत्र से हैं, उनको प्रदेश सह-संयोजक नियुक्त किया गया है। इन नियुक्तियों को तुरंत प्रभाव से लागू करने के आदेश दिए गए हैं।