सिरसा में आम आदमी पार्टी ने डोर टू डोर बिजली आंदोलन जनसंवाद अभियान चलाया। आम आदमी पार्टी प्रचार समिति के प्रांतीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर के नेतृत्व में अभियान चला। जिसमें अनेक लोगों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा। पहले चरण में सिरसा के पांच वार्डों में आम आदमी पार्टी ने जन संवाद अभियान चलाया।
जन संवाद अभियान के तहत वार्ड नं. 1 के लोगों ने हज़ारों रुपये के बिजली के बिल जलाए। इस दौरान अशोक तंवर ने कहा कि पंजाब और दिल्ली की तर्ज पर प्रदेश से जल्द ही गठबंधन सरकार का सफाया होगा। जब पंजाब और दिल्ली में बिजली के बिल माफ होते है, तो हरियाणा में क्यों नही? बिजली बिलों को माफ करने का जादू सिर्फ अरविंद केजरीवाल के पास है।
अशोक तंवर ने लोगों को गारंटी देते हुए कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही सबसे पहली कलम से बिजली के बिल माफ होंगे। प्रदेश के लोग महंगे बिजली के बिलों की मार झेल रहे है। आज दिल्ली और पंजाब में लोगों के घरों में जीरो बिजली के बिल आ रहे है। प्रदेश में गठबंधन सरकार पहले महंगी बिजली और अब स्मार्ट मीटर के नाम पर लोगों को चूना लगा रही हैं।
हरियाणा सरकार के भ्रष्टाचार और स्मार्ट मीटर में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा
अशोक तंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार और स्मार्ट मीटर में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा है। हरियाणा सरकार और स्मार्ट मीटर की जबरदस्त प्रतिस्पर्धा की कौन जीतेगा? दोनों ही बड़े तेजी से चल रहे है। स्मार्ट मीटर लगने के बाद अब लोगों के कई गुना ज्यादा बिजली के बिल आ रहे है। स्मार्ट मीटर का उपभोक्ताओं को कोई फायदा नहीं है।
तंवर ने गठबंधन सरकार की खोली पोल
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब से स्मार्ट मीटरों को लगाया गया है, तब से जनता के बिजली के बिल पहले से कई गुना बढ़े है। स्मार्ट मीटर से गरीब और जरूरतमंद लोगों का शोषण हो रहा है। इसलिए हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के तुरंत बाद पंजाब की तर्ज पर बकाया बिजली के बिल माफ होंगे। प्रदेश के लोगों को बिजली बिलों से आम आदमी पार्टी मुक्ति दिलाएगी। बिजली जनसंवाद लोगों की भावनाओं को जानने का सशक्त अभियान है। पंजाब और दिल्ली के बाद हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। जनता आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की तरफ आशाओं भरी निगाहों से देख रही है।
बीजेपी-जेजेपी सरकार बिजली उत्पादन के झूठे आंकडे़ कर रही पेश
आम आदमी पार्टी प्रदेश के लोगों को गठबंधन सरकार की बिजली चोरबाजारी से मुक्ति दिलाएगी। आज हरियाणा के सभी जिलों में बिजली पूरी तरह से गुल और बिजली के बिल फुल नजर आ रहे है। बीजेपी-जेजेपी सरकार बिजली उत्पादन के झूठे आंकड़े पेश कर रही है। पिछले साढ़े 8 सालों में प्रदेश में एक भी बिजली का नया संयंत्र नहीं लगा। फतेहाबाद के कुम्हारिया में परमाणु बिजली संयंत्र का काम भी अधर में लटका है।
सरकार तुरंत वापिस ले एफएसए चार्ज
अशोक तंवर ने कहा कि सिरसा में 62 हजार से अधिक बिजली उपभोक्ता है, लेकिन उसके अनुपात में स्टाफ बेहद कम है। पूरा बिजली बिल भरने के बाद भी गर्मी के सीजन में हरियाणा के लोगों की रातें बेचैनी में कट रही है। सिरसा में बिजली मंत्री और उपमुख्यमंत्री का गृह जिला होने के बावजूद भी बिजली कट का बुरा हाल है। हरियाणा सरकार को एफएसए चार्ज तुरंत वापिस लेना चाहिए।