baba ramdev

“हरियाणा वालों ने तो प्रेम कर चाला पाड़ दिया, गजब का खूंटा पाड़ दिया”

राजनीति हरियाणा

हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने के बाद, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार (27 अक्टूबर) को हरिद्वार में पतंजलि के आचार्यकुलम में वार्षिक महोत्सव में भाग लिया। इस अवसर पर योग गुरु स्वामी रामदेव ने हरियाणा के चुनावी परिणामों का जिक्र करते हुए कहा, “हरियाणा वालों ने तो प्रेम कर चाला पाड़ दिया, गजब का खूंटा पाड़ दिया।”

कार्यक्रम के दौरान बाबा रामदेव और जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने नायब सैनी की जमकर तारीफ की। रामदेव ने कहा कि नायब सिंह सैनी “नायाब हैं, अतुलनीय हैं” और उनकी विनम्रता तथा धैर्य की सराहना की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सैनी के लिए हमेशा सकारात्मक बातें करते हैं।

नई शिक्षा परियोजनाएं

स्वामी रामदेव ने घोषणा की कि हरियाणा में पतंजलि की तर्ज पर एक बड़ा आचार्यकुलम और गुरुकुलम बनाया जाएगा। रामदेव के अनुसार, यह आचार्यकुलम देश में चरित्र निर्माण और सेवा के लिए कार्य करने की शिक्षा देगा। उन्होंने यह भी बताया कि 1 लाख से अधिक बच्चे इस आचार्यकुलम में शिक्षा ग्रहण करेंगे।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि यह हरियाणा के लिए सौभाग्य की बात है कि उन्हें आचार्यकुलम के 12वें स्थापना दिवस पर हरिद्वार आने का मौका मिला। उन्होंने आशा जताई कि हरियाणा में बनने वाला आचार्यकुलम विश्व का एक प्रमुख शिक्षा केंद्र बनेगा।

अन्य खबरें