PM MODI

LIVE: हिसार में PM MODI विशाल जनआशीर्वाद रैली को कर रहे संबोधित…

राजनीति विधानसभा चुनाव हरियाणा हिसार

PM MODI हरियाणा के हिसार में रैली के लिए मंच पर पहुंच गए हैं। इस रैली का उद्देश्य 23 सीटों वाली प्रदेश की बागड़ बेल्ट को साधना है, जिसमें चरखी दादरी, भिवानी, सिरसा, हिसार और फतेहाबाद के अलावा जींद की दो सीटें भी शामिल हैं।

यह हरियाणा चुनाव को लेकर मोदी की तीसरी रैली है। इससे पहले, उन्होंने 15 सितंबर को कुरुक्षेत्र और 25 सितंबर को सोनीपत के गोहाना में रैलियां की थीं। आगामी चुनाव के संदर्भ में उनकी चौथी और आखिरी रैली फरीदाबाद में होगी।

PM MODI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली को संबोधित कर रहे है। पीएम नरेंद्र मोदी ने भाषण शुरू करते हुए कहा- मैं सबसे पहले तो आपसे क्षमा मांगना चाहता हूं, क्योंकि हमारी पार्टी के यहां के साथियों ने जो पंडाल बनाया वह छोटा पड़ गया। जो लोग बाहर खड़े हैं उनको जो असुविधा हुई , उसके लिए मैं क्षमा मांगता हूं। मैं ये विश्वास दिलाता हूं कि आपका ये तप खाली नहीं जाने दूंगा। आपको विकास करके लौटाउंगा।

Whatsapp Channel Join

मोदी ने कहा- ये राखी गढ़ी की धरती है। ये क्षेत्र देश प्रेम, और प्रकृति प्रेम दोनों के लिए जो बलिदान दिए गए हैं, उसको यहां के लोग आज भी स्मरण करके पूरी मानव जाति को प्रेरणा देते हैं।

यहां अंग्रेजों की क्रूर तोपों के भी जख्म हैं, यहां पेड़ों की रक्षा के लिए बिश्नोई समाज के तप और त्याग की मिसालें हैं। यहां के विकास के लिए चौधरी भजनलाल जी का भी योगदान है। मुझे हरियाणा में काम करते हुए भजन लाल का काम देखने का मौका मिला।

चौधरी बंसीलाल जी का मैंने काम देखा है। चौधरी बंसीलाल जी हमेशा महर्षि दयानंद सरस्वती जी की बातें किया करते थे। वह यह कहते कहते भावुक हो जाते हैं। ये मेरा सौभाग्य रहा है कि मुझे हरियाणा ने बहुत कुछ सिखाया है।

मोदी ने कहा- जैसे-जैसे, वोटिंग की तारीख नजदीक आती जा रही है, कांग्रेस पस्त पड़ती जा रही है। कांग्रेस के नेता अब कहने लगे हैं कि हरियाणा में भी वही हाल होगा, जो मध्य प्रदेश में हुआ था।

एमपी और राजस्थान में पिछले चुनाव में इन्होंने खूब गुब्बारा फुलाया, लेकिन जनता ने इनके गुब्बारे की हवा निकाल दी। अब हरियाणा में भी यही होने जा रही है।

कांग्रेस का ये हाल इसलिए होता है कि क्योंकि कांग्रेस देश की सबसे धोखेबाज और बेईमान पार्टी है।

आप पड़ोस में देख लीजिए हिमाचल में क्या हाल कर रखा है। चुनाव के दौरान इन्होंने वहां क्या क्या झूठ बोला। अब सरकार बनने के बाद कांग्रेस ने अपने वादों से पल्ला झाड़ लिया है। जनता कांग्रेस से कह रही है क्या हुआ तेरा वादा।

कांग्रेस जनता से पूछ रही है कि तुम कौन हो?। दिल्ली के शाही परिवार ने झूठ बोलकर हिमाचल के लोगों को फंसा दिया। आज हिमाचल कर्मचारियों को उनकी सैलरी और डीए देने तक इनके पास बजट नहीं है। जो पार्टी अपने नेताओं के बीच एकता नहीं ला सकती है, वह राज्य में कैसे लाएगी।

Screenshot 1830

इस मौके पर सीएम नायब सैनी ने कहा कि “आपका जब भी हरियाणा का दौरा हुआ है, आपको भरपूर आशीर्वाद दिया गया है। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र जारी किया है, जिसे मैंने भगवान का रूप बताया है। भगवान हमारी हरियाणा की जनता है।”

अन्य खबरें