नूंह हिंसा मामला में राजनीति गर्माई, नेताओं के बीच चलें प्रतिक्रिया के बाण

राजनीति

नूंह हिंसा मामले में राजनीतिक गर्माने लगी है। साथ ही नेताओं के बीच प्रतिक्रिया के बाण चलने शुरू हो गए हैं। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि नूंह हिंसा के मामले में किसी मास्टरमाइंड का प्लान है। दोषी कोई भी हो, उसे किसी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा।

गृह मंत्री ने बताया मास्टरमाइंड का काम

अनिल विज ने कहा कि जिस तरह धामिर्क यात्रा पर पथराव किया गया, गोलियां चलाकर हिंसा की गई, यह अचानक नहीं किया जा सकता। यह प्लान पहले ही तैयार किया गया था। िस्स्थति पर काबू पाने के इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। सभी हिस्सों में पुलिस बल भेजा जा रहा है। नूंह में हालात नियंत्रण में हैं।

जरूरत पड़ने पर एयरफोर्स का लिया जा सकता है सहारा

गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि हिंसा मामले की अगर जरूरत पड़ती है तो एयरफोर्स का सहारा भी लिया जा सकता है। उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों से आह़वान किया है कि वह राजनीति करने की बजाय शांति व्यवस्था बनाने में सहयोग दें। यह शांति बहाल करने का समय है, राजनीति करने का नहीं।

बोला विपक्ष

हिंसा की घटना निंदनीय : सुरजेवाला

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि नूंह में तोड़फोड़, आगजनी और हिंसा की घटना निंदनीय है, जो दिल दहला देने वाली व चिंताजनक है। प्रदेश में कानूनी व्यवस्था नाकाफी है। प्रदेश को जातीय दंगों के बाद धार्मिक दंगों की आग में झुलसाया जा रहा है।

सरकार की विफलता का परिणाम : हुड्डा

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि नूंह में हुई हिंसा गठबंधन सरकार की विफलता का परिणाम है। भाजपा-जजपा सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था स्थापित करने में नाकाम रही है। उन्होंने जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखने का आह़वान किया है, ताकि प्रदेश में भाईचारा कायम रहे।

ओच्छी राजनीति कर रही सरकार : चौटाला

इनेलो के प्रधान महासचिव व ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला भी नूंह हिंसा मामले की निंदा की है। उनका कहना है कि  भाजपा-जजपा की गठबंधन सरकार प्रदेश में ओच्छी राजनीति कर रही है। सरकार को अगर मामले का आभास था तो घटना से निपटने के लिए पहले तैयारी की जानी चाहिए थी।

बनाएं रखें शांति व्यवस्था : किरण

कांग्रेस नेता किरण चौधरी का कहना है कि नूंह में हिंसा का मामला विचलित कर देने वाला है। ऐसे में सभी प्रदेश वासियों से अपील है कि शांति व्यवस्था को बनाएं रखें।