Haryana Politics : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं स्टार प्रचारक Priyanka Gandhi वाड्रा जल्द हरियाणा का दौरा कर सकती हैं। बताया जा रहा है कि Priyanka Gandhi हरियाणा में कांग्रेस के 9 लोकसभा उम्मीदवारों के नाम घोषित होने के बाद कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए पहुंचेंगी। पार्टी की कोर कमेटी इसके लिए रोडमैप तैयार करने में जुट गई है। संभावना है कि Priyanka Gandhi प्रदेश की 2 लोकसभा सीटों पर रोड शो कर सकती हैं। इसके लिए प्रदेश के शीर्ष नेताओं में मंथन शुरू हो चुका है।
गौरतलब है कि हरियाणा में विभिन्न गुटों में बंटी कांग्रेस को एकजुट करने में Priyanka Gandhi का दौरा काफी सार्थक हो सकता है। हरियाणा कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा गुट, एसआरके गुट (रणदीप सुरजेवाला, कुमारी सैलजा, किरण चौधरी) शामिल हैं। हालांकि सभी सोनिया गांधी, प्रियंका और राहुल गांधी को अपना नेता मानते हैं। बताया जा रहा है कि हरियाणा में मुख्यमंत्री का चेहरा बदले जाने के बाद उभरे हरियाणा के राजनैतिक मुद्दों को Priyanka Gandhi अपने हरियाणा दौरे के दौरान उठा सकती हैं।
माना जा रहा है कि Priyanka Gandhi के हरियाणा दौरे के दौरान पार्टी में सक्रिय पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा गुट और कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी (एसआरके गुट के नेता एक ही मंच पर दिखाई देंगे। इसके लिए आलाकमान की ओर से सख्त निर्देश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि चुनाव के दौरान कोई भी नेता एक-दूसरे के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करेगा। प्रदेश में इन दिनों चुनावी माहौल चरम पर है। ऐसे में यदि पार्टी के नेता एक-दूसरे के खिलाफ टिप्पणी करते हैं तो दूसरी पार्टी के नेता इसे मुद्दा बना सकते हैं। ऐसे में Priyanka Gandhi का दौरा कांग्रेस को एकजुट करने में काफी सार्थक सिद्ध हो सकता है।
बता दें कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने हरियाणा में सभी लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी। भाजपा इस बार भी अपना पिछला रिकॉर्ड कायम रखना चाहती है। उधर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व का मानना है कि Priyanka Gandhi ने जिस प्रकार हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले जनसभाएं और रोड शो करके कांग्रेस की सरकार बनाने में सफलता हासिल की। उसी प्रकार हरियाणा में भी उनके दौरे से कोई चमत्कार हो सकता है। वहीं नवीन जिंदल जैसे मजबूत चेहरे का कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होना कांग्रेस के लिए कम झटका नहीं है। ऐसे में कांग्रेस अभी तक अपने 9 प्रत्याशियों का चयन नहीं कर पाई है।
वहीं भाजपा ने प्रत्याशी चयन में बाजी मारते हुए सभी 10 सीटों पर अपने चुनावी योद्धाओं को रण में उतार दिया है। अब संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस अप्रैल माह के पहले सप्ताह में अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है। इस बात की पुष्टि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया भी कर चुके हैं। उनका कहना है कि उम्मीदवारों के नामों पर मंथन हो चुका है। केंद्रीय नेतृत्व की ओर से इन नामों पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि वह चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगे।