Haryana लोकसभा चुनाव में कांग्रेस(Congress) द्वारा प्रत्याशियों का चयन करने के लिए एक कमेटी की गई मीटिंग में मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी(Mallikarjun Kharge & Sonia Gandhi) ने शामिल होकर मन्थन किया। मीटिंग में दो सीटों पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और एसआरके ग्रुप के समर्थन में सहमति बनी, लेकिन अब भी तीन सीटों पर विवाद(dispute) बना हुआ है। जिसको लेकर कमेटी को रिपोर्ट(Report) सौंपने के लिए 2 दिन का समय मिला हैं।
बता दें कि कमेटी अब अपनी रिपोर्ट बनाकर आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंपेगी। पार्टी के सूत्रों के मुताबिक सहमति का निर्णय जल्द ही लिया जाएगा, फिर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान होगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने लोकसभा चुनाव टिकटों के बारे में फाइनल निर्णय लिया। अब इस रिपोर्ट को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास भेजा जाएगा और फिर टिकटों पर निर्णय लिया जाएगा। मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी ने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 3 सीटों पर सहमति नहीं बन पाई हैं।
हालांकि उनका निर्णय पार्टी की पूर्ण नेतृत्व की स्वीकृति नहीं मिला। इसके बाद बाकी 6 लोकसभा सीटों पर राय बनाने के लिए एक और कमेटी का गठन किया गया। रोहतक, सिरसा और अंबाला सीट को छोड़कर, बाकी 6 सीटों पर राय बनाने का काम किया जा रहा है। इस कमेटी में सलमान खुर्शीद, मधुसूदन मिस्त्री, दीपक बाबरिया (हरियाणा कांग्रेस प्रभारी), भक्त चरण दास, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान को शामिल किया गया है।