नलवा विधानसभा क्षेत्र के गांव रावलवास कलां और देवां में चुनाव प्रचार करते हुए BJP प्रत्याशी रणधीर पनिहार को ग्रामीणों ने घेर लिया। किसानों के मुद्दों और किसान आंदोलन से जुड़े सवालों का सामना करते हुए ग्रामीणों ने पनिहार पर कई सवाल दागे, जिसके चलते दोनों के बीच बहस हुई।
ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए रणधीर पनिहार बिना चुनाव प्रचार किए लौटने को मजबूर हुए। कई घंटों तक ग्रामीणों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा, और पनिहार सवालों के जवाब देने से बचते नजर आए। ग्रामीण युवाओं ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया, जिससे माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया।
इससे पहले, गांव रावलवास कलां में भी पनिहार का विरोध हुआ था। बहस के दौरान जब ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया, तो पनिहार ने भीड़ को हाथ से धकेलकर आगे बढ़ने का प्रयास किया, जिससे धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई। इस घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है।