Punjab CM Bhagwant Mann

Punjab News : Mann मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल, 5 नए MINISTER बनाए जाएंगे, चार की छुट्टी

राजनीति पंजाब

PUNJAB की Bhagwant Mann सरकार में सोमवार को पांच नये MINISTER शामिल किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि चार MINISTERS की छुट्टी हो गई है और उन्होंने अपने इस्तीफे सौंप दिए हैं।

PUNJAB सरकार में काफी दिनों से फेरबदल की सुगबुगाहट चल रही थी। मान भी कई बार संकेत दे चुके थे। जालंधर के उपचुनाव के दौरान उन्होंने वहां की जनता से कहा था कि मोहिंदर भगत को आप जिताइए, MINISTER मैं बनाऊंगा। जनता ने भगत को विजयी बनाकर भेजा तो मान अब अपना वादा पूरा करने जा रहे हैं। उनके साथ चार और MINISTER शाम को शपथ लेंगे।

PUNJAB राजभवन में राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया की मौजूदगी में कैबिनेट में शामिल होने वाले नए चेहरों के शपथ समारोह को लेकर रविवार शाम से ही तैयारियां शुरू कर दी गईं। सरकार के एक वरिष्ठ MINISTER ने बताया कि मौजूदा मंत्रिमंडल से चार MINISTER की छुट्टी की जा रही है, जबकि संगरूर से लोकसभा सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर की जगह मंत्रिमंडल में नए चेहरे के साथ पांच नए MINISTERS को शपथ दिलाने की तैयारी की गई है। 

Whatsapp Channel Join

सूत्रों की माने तो कैबिनेट से जिन चार MINISTER की छुट्टी की जा रही है, उनमें कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान, कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जोड़ामाजरा, कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा और कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह शामिल हैं। इन MINISTER के इस्तीफे भी शपथ समारोह से पहले विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवा के पास पहुंच चुके हैं। 

पंजाब मंत्रिमंडल में हरदीप सिंह मुंडिया, बरिंदर कुमार गोयल, डॉक्टर रविजोत, तरनप्रीत सिंह सोन्ध और महिंदर भगत को मंत्री बनाया जा  रहा है।  बताया जा रहा है बीते दिनों नई दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने मंत्रिमंडल के नए विस्तार को लेकर पूरी रिपोर्ट पेश की थी, इसके बाद खुद पार्टी प्रमुख केजरीवाल ने मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले पांच नए चेहरों को लेकर सीएम, पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी फीडबैक लिए गए हैं।

अन्य खबरें