purv kendriye mantri chowdhari virender singh ka bda byaan haryana me bjp ko gathbandhan ki nahi jrurat

पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह का बड़ा बयान हरियाणा में भाजपा को गठबंधन की नहीं जरूरत

कुरुक्षेत्र राजनीति

कुरूक्षेत्र : पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह कुरुक्षेत्र की यादव धर्मशाला में पहुंचे, जहां पर उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए चौधरी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को किसी के गठबंधन की जरूरत नहीं है, अगर बीजेपी सोचती है कि एनडीए को मजबूत करने से उनका फायदा होगा, तो यह उन्हें उचित नहीं लगता। वहीं उन्होंने उचाना से चुनाव लड़ने पर इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि उनका परिवार पुराने समय से उचाना में चुनाव लड़ते आया है और कई बार जीत भी दर्ज की है। अगर बात जेजेपी की जाए तो आज जेजीपी के पास खुद का कोई वोट बैंक नहीं है।

Screenshot 486

पूर्व राष्ट्रपति की देखरेख में गठित की कमेटी

वन नेशन वन चुनाव पर बोलते हुए चौधरी वीरेंद्र सिंह ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति के देखरेख में कमेटी गठित की गई है। जो सभी दलों है, आम जनता से मिले सुझाव के बाद कोई निर्णय लेगी। जब उनसे पूछा गया कि क्या 2 अक्टूबर की रैली में वह एक अलग दल का एलान करेंगे, तो उन्होंने इस पर बोलते हुए कहा कि यह उसी दिन पता चलेगा अभी वह इस बारे में कुछ नहीं कह सकते।

सभी दलों की राय के बाद लिया जाएगा फैसला

वन नेशन वन इलेक्शन के मुद्दे पर पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह ने मिली जुली प्रतिक्रिया कहा कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की कमेटी बनाई गई है, इसलिए सभी दलों की राय के बाद कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *